Home » अंतर्राष्ट्रीय » मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा निकले टोंक जेल से बाहर, समरावता कांड में गिरफ्तार आरोपियों से मुलाकात के बाद निकले बाहर

मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा निकले टोंक जेल से बाहर, समरावता कांड में गिरफ्तार आरोपियों से मुलाकात के बाद निकले बाहर

टोंक: मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा टोंक जेल से बाहर निकले. समरावता कांड में गिरफ्तार आरोपियों से मुलाकात के बाद बाहर निकले. भाजपा नेता और अधिवक्ता भी मौजूद रहे. इसके बाद मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और डॉ.किरोड़ीलाल मीणा समरावता गांव पहुंचे. समरावता गांव के ग्रामीणों से मुलाकात की. भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कई स्थानीय भाजपा नेता भी साथ रहे.

बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हुए. किरोड़ीलाल मीणा ने ग्रामीणों से बात की. उन्होंने कहा कि मैं जेल में सभी से मिलकर आया हूं. उनको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. पुलिस और प्रशासन द्वारा उनके साथ घर जैसा व्यवहार किया जा रहा है.

आपको बता दें कि टोंक के समरावता प्रकरण में गिरफ्तार 52 आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई. मुंसिफ मजिस्ट्रेट उनियारा कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज की. सभी लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा. ग़ौरतलब है कि राजस्थान में 13 नवंबर को 7 सीटों पर उपचुनाव के दौरान एसडीएम को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद समरावदा गाँव में आगजनी और तोड़फोड़ जैसे कई घटनाक्रम हुए. इसके बाद नरेश मीणा समेत कई ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया था.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • 7k Network
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर