पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए कामों को कोई नकार न हीं सकता है. 2014 के बाद से गरीब की किसी ने सच में सुध ली है या उसके बारे में सोचा है तो पीएम मोदी और NDA की सरकार ने किया है.
जिन राज्यों में डबल इंजन की सरकार नहीं है वहां पर जनता को उन सुविधाओं से वंचित रखा जाता है जिन्हें पीएम मोदी भेजते हैं. कांग्रेस ने वादे तो किए लेकिन वो उन्हें निभा नहीं पाई. वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता संतुष्ट हैं और पार्टी में उत्साह है.
चुनाव के दौरान घोषणापत्र में किए गए अधिकांश वादे पूरे किए गए हैं.हरियाणा में जीत की वजह से पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश है. महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा सरकार बनाएगी.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 24