CET ग्रेजुएशन लेवल की आंसर-की जारी:11 लाख से ज्यादा युवाओं का इंतजार खत्म; 28 नवंबर तक आपत्ति दर्ज कर सकेंग
राजस्थान के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने समान पात्रता परीक्षा (CET) की आंसर-की (ग्रेजुएशन लेवल) जारी कर दी है।
साथ ही, पात्रता परीक्षा में पूछे गए सवालों और जवाब को लेकर आपत्ति भी मांगी गई है। इसके लिए अभ्यर्थी 100 रुपए फीस देकर 28 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
आपत्तियों के निपटारे के बाद चयन बोर्ड फाइनल आंसर-की जारी करेगा। इसके आधार पर ही अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।
11 लाख से ज्यादा युवाओं को इंतजार था
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- 27-28 सितंबर को समान पात्रता परीक्षा (CET) ग्रेजुएशन लेवल 4 चरणों में आयोजित की गई थी। इन चार चरणों की औसत उपस्थिति 89.30 फीसदी रही थी। 13 लाख 4 हजार 144 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जबकि 11 लाख 64 हजार 554 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
11 भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे
CET ग्रेजुएशन के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी भविष्य में होने वाली 11 भर्तियों में हिस्सा ले सकेंगे। 25 से 28 सितंबर के बीच प्रदेशभर में पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य किया गया है। इससे कम अंक आने पर उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
ऐसे देखें आंसर-की
आंसर-की देखने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट rrsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
होमपेज पर समान पात्रता परीक्षा (CET) ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब अगले पेज पर लॉग-इन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सबमिट करें।
इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
आप इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं।
साल में एक बार होती है समान पात्रता परीक्षा
CET सेकेंडरी लेवल और CET ग्रेजुएशन लेवल के लिए साल में एक बार परीक्षा होती है। समान योग्यता वाली भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को एक ही परीक्षा देनी पड़ती है। इससे अभ्यर्थियों को अलग-अलग फॉर्म भरने और अलग-अलग तैयारी नहीं करनी पड़ती है।