Home » अंतर्राष्ट्रीय » फर्जी डॉक्यूमेंट से बाहरी खिलाड़ियों को खिला रहे सेक्रेटरी’:राजस्थान के खिलाड़ी भरतपुर क्रिकेट एसोसिएशन से परेशान, बोले- हमसे टीए-डीए मांगते हैं

फर्जी डॉक्यूमेंट से बाहरी खिलाड़ियों को खिला रहे सेक्रेटरी’:राजस्थान के खिलाड़ी भरतपुर क्रिकेट एसोसिएशन से परेशान, बोले- हमसे टीए-डीए मांगते हैं

भरतपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी शत्रुघन तिवारी तिवारी के खिलाफ खिलाड़ियों ने मोर्चा खोल दिया है। जयपुर में मुख्यमंत्री और खेल मंत्री कार्यालय में शिकायत कर भरतपुर के खिलाड़ियों ने कहा- शत्रुघन तिवारी ने खेल और खिलाड़ियों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार मचा रखा है। बाहरी राज्यों के खिलाड़ियों से मोटा पैसा लेकर उनके फर्जी दस्तावेज बनाकर राजस्थान से खिलाते हैं। राजस्थान के खिलाड़ियों का टीए और डीए तक खा जाते हैं। इसके सबूत आज हमने मुख्यमंत्री और खेल मंत्री को दिए हैं। ताकि शत्रुघन तिवारी के खिलाफ सख्त एक्शन हो सके। वहीं शत्रुघन तिवारी ने खुद पर लगे आरोपों को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है।

सेक्रेटरी ने मुझसे मांगें पैसे

शिकायत करने जयपुर पहुंचे राजू ने कहा- मेरा राजस्थान स्टेट अंडर-19 चैंपियनशिप की भरतपुर टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर सलेक्शन हुआ था। बीच टूर्नामेंट के दौरान मुझे सिर्फ एक मैच खेलने के लिए जयपुर बुलाया गया। मैच में बारिश हो गई। इसका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा टीए और डीए के तौर पर मुझे 4147 रुपए की राशि दी गई। जैसे ही यह बात भरतपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी को पता चली। उन्होंने मुझे फोन कर कर कहा तेरे पास जितने भी रुपए आए हैं। उसमें से 2000 रुपए रखकर तू बाकी सारे पैसे टीम के मैनेजर रूपेंद्र को दे दे। क्योंकि टीम में 20 खिलाड़ी गए हैं। हमें सबको बराबर पैसे बांटने हैं।

इसके बाद मैंने उनके अकाउंट में पैसे नहीं भेजे। शत्रुघन तिवारी ने दूसरे खिलाड़ियों के माध्यम से मुझे धमकी देना शुरू कर दिया। उन्होंने लोगों से कहलवाया कि अगर मैं मेरा टीए-डीए नहीं दूंगा। भविष्य में कभी भरतपुर से क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। मेरा करियर बर्बाद कर देंगे। इससे परेशान होकर अब मैंने मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से गुहार लगाई है। मैंनेशत्रुघन तिवारी की कॉल रिकॉर्डिंग भी खेल मंत्री को सौंपी है। मुझे उम्मीद है कि सरकार मेरी पीड़ा को सुन न्याय दिलाएगी।

भरतपुर के खिलाड़ियों को डरते है शत्रुघ्न

भरतपुर के रहने वाले सौरभ कुमार गोदारा ने कहा- मेरा राजस्थान अंडर-19 चैंपियनशिप में सिलेक्शन हो गया था। इसके बाद टीम के मैनेजर रूपेंद्र उर्फ राइडर नहीं मुझसे कहा कि चुन्नू भैया ने बोला है कि 2000 रुपए दे तभी क्वार्टर फाइनल में सिलेक्ट करेंगे। इसके बाद मैं डर कर उनके फोन पर नंबर पर 2000 रुपए भेजें। इसके बाद जब टूर्नामेंट खत्म हुआ तो मेरे पास 8147 रुपए टीए डीए के रूप में मेरे खाते में आए। जैसे ही इसकी जानकारी शत्रुघन तिवारी को मिली। उन्होंने फोन कर मेरे से 1500 रुपए मांगना शुरू कर दिया। मैंने उन्हें 1500 रुपए नहीं दिए। उन्होंने मुझे भविष्य में भरतपुर से नहीं खिलाने की धमकी भी दी।

सौरभ ने कहा- शत्रुघन तिवारी सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ इसी तरह का बर्ताव कर वसूली करते हैं। मेरी तरह दूसरे खिलाड़ी अपने करियर खराब होने के डर की वजह से उनके खिलाफ कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं। आज मैंने मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से मिल भरतपुर के खिलाड़ियों की पीड़ा जाहिर की है। हमें उम्मीद है कि सरकार शत्रुघ्न तिवारी को बर्खास्त कर निष्पक्ष जांच कर हम जैसे खिलाड़ियों को न्याय देगी।

तिवारी फर्जी दस्तावेजों से खिला रहे खिलाड़ी

भरतपुर में क्रिकेट एकेडमी संचालित करने वाले मोनू सत्येंद्र रौतवार ने कहा- शत्रुघन तिवारी ने पूरे जिले की क्रिकेट में तानाशाही मचा रखी है। वह फर्जी तरीके से आगरा और दूसरे प्रदेश के खिलाड़ियों को भरतपुर से फर्जी दस्तावेज बनाकर राजस्थान में खिला रहा है। इसमें कार्तिक शर्मा, अनमोल शर्मा, कुश सोलंकी, ध्रुव,अनुज पाराशर, दिलीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इनके दस्तावेजों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा- शत्रुघन तिवारी भरतपुर में अपने दोस्त अवधेश खटाना के साथ मिलकर एसआर क्रिकेट एकेडमी संचालित कर रहा है। यहां के खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाता है। इसके साथ ही शत्रुघन तिवारी और उनके साथ ही टीम में सिलेक्शन के लिए बाकी खिलाड़ियों पर भी एस आर एकेडमी जॉइन करने का दबाव बनाते हैं। इसके साथ ही 12 जिला क्रिकेट संघ में भी शत्रुघन तिवारी के परिजन सदस्य हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।

मोनू ने कहा- भरतपुर के सभी खिलाड़ी शत्रुघन तिवारी की इस लूट से काफी परेशान है। इसको लेकर आज हमने खिलाड़ियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री और खेल मंत्री तक अपनी शिकायत पहुंचाई है। हमने शत्रुघन तिवारी की कॉल रिकॉर्डिंग के साथ ही कई अहम सबूत भी मुख्यमंत्री और खेल मंत्री को सौंपे हैं।

मुझ पर लगे झूठे और बेबुनियाद आरोप

भरतपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी शत्रुघन तिवारी ने कहा- मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद है। भरतपुर द्वारा अंडर-19 के लिए 20 खिलाड़ियों को भेजा गया था। जबकि बीसीसीआई से महज 16 खिलाड़ियों के अकाउंट में ही पैसा आया था। इसलिए हमने सभी खिलाड़ियों में बराबर पैसे बांटने के लिए कुछ खिलाड़ियों से टीए डीए मांगा था। यह काम सिर्फ भरतपुर ही नहीं बल्कि, प्रदेश के दूसरे जिला क्रिकेट संघ भी कर रहे हैं। तिवारी ने कहा कि मैं किसी भी जांच से गुजरने के लिए तैयार हूं। लेकिन मेरे खिलाफ आरोप लगाने वाले तीनों लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा। क्यों कि उन्होंने झूठे आरोप लगाकर मेरी छवि को खराब किया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • Poola Jada
  • 7k Network

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर