जयपुर के मैरिज गार्डन से गहने-कैश से भरा बैग चोरी हो गया। मेहमान बनकर प्रोग्राम में शामिल हुए दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। नजर बचाकर गहने-कैश का बैग चोरी कर ले गए। मैरिज गार्डन में लगे CCTV फुटेज में चोरों की करतूत कैद हो गई। हरमाड़ा थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
SHO (हरमाड़ा) उदयभान ने बताया- कालवाड़ रोड झोटवाड़ा निवासी श्रवण कुमार चौधरी ने FIR दर्ज करवाई है। जयपुर-सीकर हाईवे स्थित मिरेकल मैरिज गार्डन में मंगलवार को उनके बेटे की सगाई समारोह का प्रोग्राम था। सगाई के दौरान रात करीब 10:45 बजे स्टेज पर प्रोग्राम चल रहा था।
स्टेज पर जाने के दौरान उनकी बेटी हाथ में लगा बैग रिश्तेदार महिला के पास रखकर चली गई। इसी दौरान कुर्सी के पास रखा बैग बदमाश नजर बचाकर चोरी कर ले गए। कुछ देर बाद आकर बैग संभालने पर चोरी होने का पता चला। गहने-कैश का बैग चोरी की सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता ने पुलिस को बताया- चोरी गए बैग में 13 लाख रुपए के गहने और 8 हजार रुपए रखे हुए थे।
CCTV फुटेज में कैद मिली करतूत
मैरिज गार्डन में लगे CCTV फुटेजों को खंगालने पर चोरों की करतूत कैद मिली। स्टेज के सामने कुर्सी पर बैठी रिश्तेदार महिला को बैग संभालने के दौरान ही दोनों बदमाश सक्रिय हो गए। महिला के दोनों साइड बदमाश बैठकर स्टेज का प्रोग्राम देखने लगे। महिला की नजर बचाकर एक बदमाश ने कुर्सी के पास रखा गहने-कैश से भरा बैग पार कर लिया। बैग हाथ लगते ही दोनों बदमाश वहां से उठकर फरार हो गए।