जयपुर: CMO में संविधान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए संविधान की महिमा का उत्सव है. और उन महान व्यक्तियों के व्यक्तित्व को याद करने का दिन है जिन्होंने इस दस्तावेज का निर्माण किया है.
हम सभी जनते है कि 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान अपनाया गया. और ये 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ. लेकिन संविधान दिवन मनाने की शुरूआता काफी दिनों के बाद शुरू हई. क्योंकी जो हमारा संविधान है वह दुनिया का सबसे बड़ा संविधान हैं. और हमारे संविधान कि दृष्टी काफी ज्यादा व्यापक है.
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में संविधान दिवस मनाने की शुरूआत की. पीएम मोदी का संविधान दिवस शुरू करने का निर्णय केवल एक परंपरा शुरू करने का नहीं था. बल्कि उसके मूल्यों और उसके आदर्शों और हमारे लोकतांत्रिक ढ़ांचे को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास था
संविधान हमारे देश की आत्मा है. संविधान की सुरक्षा हमारा प्रथम कर्तव्य है. बाबा साहेब ने देश को एक नई दिशा दिखाई. हमारा संविधान हमें एक नई सीख देता है. हमारी राज्य सरकार ने संविधान की भाषा को साकार किया है. आज हम संविधान के अंतर्गत ही काम कर रहे हैं. यह देश हमेशा कर्तव्यों से चला है. संविधान हमारे देश की आत्मा है.