नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई है. लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई है. वहीं राज्यसभा की कार्यवाही 11.30 बजे तक के लिए स्थगित की गई है.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा कर दिया था जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ और 20 दिसंबर तक चलेगा
इस सत्र में कई अहम बिल पेश होंगे. वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक सहित 16 विधेयक सूचीबद्ध किए गए है. इनमें से पांच विधेयक पेश किए जाने और पारित किए जाने के लिए निर्धारित हैं, जबकि 11 विचार और अनुमोदन के लिए निर्धारित हैं.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 71