Home » अंतर्राष्ट्रीय » राजस्थान के तापमान में बना हुआ उतार-चढ़ाव का दौर, कल राज्य के अधिकांश शहरों में तापमान में गिरावट होने से रात में बढ़ी सर्दी

राजस्थान के तापमान में बना हुआ उतार-चढ़ाव का दौर, कल राज्य के अधिकांश शहरों में तापमान में गिरावट होने से रात में बढ़ी सर्दी

जयपुर: राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. कल राज्य के अधिकांश शहरों में तापमान में गिरावट होने से रात में सर्दी बढ़ गई है. शेखावाटी क्षेत्र में रात का तापमान फिर से सिंगल डिजिट में आ गया है.

सीकर में कल रात न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री गिरकर दर्ज हुआ. 8.5 डिग्री सेल्सियस चूरू में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस और फतेहपुर में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. राजधानी जयपुर में भी न्यूनतम तापमान 2 डिग्री गिरकर 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले दो-तीन तापमान में खास परिवर्तन नहीं होगा. 29 नवंबर तक हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं में कुछ स्थानों पर कोहरा छा सकता है. इन जिलों के तापमान में भी मामूली गिरावट होने के साथ थोड़ी सर्दी बढ़ सकती है.

वहीं जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले दो से तीन दिन तापमान में खास परिवर्तन नहीं होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया है. आज 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज