Home » राजस्थान » जयपुर में दूसरी मंजिल से गिरा युवक, मौत:निर्माणाधीन बिल्डिंग में प्लंबर का काम कर रहा था, बैलेंस बिगड़ने से नीचे आकर गिरा

जयपुर में दूसरी मंजिल से गिरा युवक, मौत:निर्माणाधीन बिल्डिंग में प्लंबर का काम कर रहा था, बैलेंस बिगड़ने से नीचे आकर गिरा

जयपुर में एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से गिरने से युवक की मौत हो गई। जो प्लंबर का काम कर रहा था। बैलेंस बिगड़ने पर वह ग्राउंड फ्लोर पर आकर गिरा। करणी विहार थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई की शिकायत पर बिल्डिंग ऑनर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हेड कॉन्स्टेबल संदीप ने बताया- हादसे में कुंडा आमेर निवासी पप्पूराम सैनी (38) पुत्र रेवड मल सैनी की मौत हो गई। वह प्लंबर का काम करता था। पत्नी व बेटा-बेटी के साथ रहता था। पिछले कुछ दिनों ने गांधी पथ स्थित लालरपुरा में तीन मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग में पप्पूराम सैनी प्लम्बर का काम कर रहा था। 29 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे वह निर्माणाधीन बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था।

निर्माणाधीन बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर काम करते समय बैलेंस बिगड़ने से नीचे आकर गिर गया।
निर्माणाधीन बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर काम करते समय बैलेंस बिगड़ने से नीचे आकर गिर गया।

काम करते समय अचानक बैलेंस बिगड़ने पर वह ग्राउंड फ्लोर पर गिरा। छत से नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल होने पर वहां मौजूद लोगों ने उसे SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान पप्पूराम को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर करणी विहार थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। करणी विहार थाने में मृतक के भाई कालूराम ने बिल्डिंग ऑनर की लापरवाही के चलते मौत होने का आरोप लगाते हुए बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज