Poola Jada
Home » राजस्थान » ट्रांसपोर्ट कंपनी के जयपुर सहित 23 ठिकानों पर IT रेड:राजस्थान के 20 स्थानों पर चल रही जांच, अवैध ट्रांसर्पोटेशन का आरोप

ट्रांसपोर्ट कंपनी के जयपुर सहित 23 ठिकानों पर IT रेड:राजस्थान के 20 स्थानों पर चल रही जांच, अवैध ट्रांसर्पोटेशन का आरोप

ट्रांसपोर्ट कंपनी के जयपुर सहित देशभर के 23 ठिकानों पर मंगलवार सुबह से IT की छापेमारी (रेड) चल रही है। उदयपुर गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट के ऑफिस और इससे जुड़े लोगों के यहां सुबह 5 बजे ही टीमें पहुंच गई थीं।उदयपुर के टीकम सिंह राव की इस कंपनी पर अवैध ट्रांसपोर्टेशन का आरोप है।

जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस पर आयकर विभाग की टीम ने सुबह करीब 5 बजे रेड डाली।
जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस पर आयकर विभाग की टीम ने सुबह करीब 5 बजे रेड डाली।

जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में कार्रवाई आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार- अवैध माल परिवहन की शिकायत मिलने के बाद सत्यापन कराया गया था। मामला सही पाए जाने पर टीम ने रेड की तैयारी की। रेड राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में डाली गई है।गुजरात में 2 जगहों, मुंबई में एक, बांसवाड़ा (राजस्थान) में तीन, जयपुर (विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया) में एक और उदयपुर में 16 ठिकानों पर टीमें जांच कर रही हैं।

जयपुर के विश्वकर्मा स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस में आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है।
जयपुर के विश्वकर्मा स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस में आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है।

कंपनी के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं आईटी के अधिकारी कम्पनी के सभी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। कम्पनी के जिम्मेदारों के घरों पर भी टीमें सुबह से सर्च कर रही हैं।

बांसवाड़ा में कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित ऑफिस पर छापेमारी चल रही है।
बांसवाड़ा में कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित ऑफिस पर छापेमारी चल रही है।

बांसवाड़ा के कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित ऑफिस में भी टीम पहुंची है। इस ऑफिस से संबंधित काम भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव देखते हैं। गोविंद सिंह राव का मुख्य व्यवसाय ट्रांसपोर्ट का है। उधर, रेड से संबंधित जानकारी देने से अधिकारी बच रहे हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज