Home » राजस्थान » मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के समर्थक ने मामला दर्ज कराया:अभद्र टिप्पणी को लेकर एससी-एसटी सहित कई धाराओं में दी रिपोर्ट

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के समर्थक ने मामला दर्ज कराया:अभद्र टिप्पणी को लेकर एससी-एसटी सहित कई धाराओं में दी रिपोर्ट

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और मीणा समाज पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। मंत्री मीणा के समर्थक ने एससी-एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया है।

दौसा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सवाई माधोपुर विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा की हार के बाद किरोड़ीलाल मीणा और मीणा समाज पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर यह मामला दर्ज करवाया गया है। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के समर्थक रामलटूर उर्फ मटूल पुत्र बीरबल मीणा निवासी कौशाली थाना सूरवाल ने बुधवार देर शाम मलारना डूंगर पुलिस थाने में आरोपी रजनीश शर्मा धर्मपुरा थाना सैंथल जिला दौसा के खिलाफ एससी-एसटी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया।

पुलिस के मुताबिक परिवादी किरोड़ीलाल मीणा के समर्थक रामलटूर उर्फ मटूल पुत्र बीरबल मीणा ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि दौसा में जगमोहन मीणा की हार के बाद आरोपी रजनीश शर्मा सोशल मीडिया पर डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा और मीणा समाज पर अभद्र टिप्पणी कर अमर्यादित एवं जातिसूचक शब्दों से सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहा है। इससे मीणा समाज में खासा रोष व्याप्त है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी रजनीश शर्मा धर्मपुरा के खिलाफ एससी एसटी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। वहीं मामले की जांच CO एससी एसटी सेल सवाई माधोपुर मनीष शर्मा के द्वारा की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज