जयपुर एसओजी की टीम ने आज कनिष्ठ अभियन्ता (जूनियर इंजीनियर) भर्ती 2020 के पेपर लीक मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कमलेश कुमार मीणा (39) पुत्र नन्दराम मीणा अभी रेलवे ग्रुप ‘डी’ टेक्नीशियन ग्रेड प्रथम, कैरिज कारखाना, उत्तर पश्चिम रेलवे, अजमेर में पदस्थापित था। कल एसओजी ने आरोपी को पानीपेच तिराहा जयपुर से गिरफ्तार किया।
पेपर लीक होने के मामले में जयपुर के सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। आरोपी कमलेश कुमार मीणा के खिलाफ कोर्ट ने 29 जनवरी 2024 से गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ था। इस के बाद से आरोपी फरार था। जो अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र के जोन्सगंज अवधवुरी का रहने वाला है।
पेपर लीक में शामिल भूपेंद्र सारण का साथी है कमलेश
आरोपी कमलेश कुमार मीणा पूर्व में गिरफ्तार भूपेन्द्र सारण व अनिल कुमार मीणा उर्फ शेरसिंह मीणा का प्रमुख सहयोगी रहा है। कमलेश से मिली जानकारी के अनुसार, वो शेरसिंह के पड़ोसी गांव का रहने वाला है। कमलेश के पिताजी की शराब की दुकान पर भूपेंद्र सारण महंगी शराब लगातार खरीदने आता था। इसके कारण जान-पहचान हुई।
भूपेंद्र सारण भी पहले रेलवे में नौकरी करता था। भूपेंद्र के सहयोग से कमलेश की शेरसिंह से जान-पहचान हुई। कनिष्ठ अभियन्ता भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर लेने के लिए भूपेन्द्र सारण ने नया मोबाइल खरीद कर आरोपी कमलेश कुमार मीणा को दिया गया। कमलेश कुमार मीणा ने यह मोबाइल शेरसिंह मीणा को दिया। उसी मोबाइल से शेरसिंह मीणा ने भूपेन्द्र सारण को परीक्षा से पहले पेपर वॉट्सऐप पर भेजा था। इसे विभिन्न स्थानों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा पूर्व पढ़ाया गया था। आरोपी कमलेश कुमार मीणा से अन्य भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के संबंध में पूछताछ जारी है।
