झुंझुनूंः झुंझुनूं में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. AVVNL का लाइनमैन 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है. सहायक अभियंता कार्यालय खेतड़ी नगर के ग्राम भोदन का लाइनमैन रामावतार ट्रैप हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक ट्यूबवैल की VCR नहीं भरने की एवज में आरोपी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
ऐसे में मामले की सूचना एसीबी की टीम को मिलने पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. झुंझुनूं ACB ASP इस्माइल खान के नेतृत्व में निरीक्षक सुरेश चंद की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 13