जयपुर में सहेली के भाई के एक स्कूल छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। स्कूल जाना बंद करने पर नाबालिग स्कूल छात्रा को अपने घर बुलाने के लिए सुसाइड करने की धमकी देने लगा। मना करने पर मां को कॉल कर बेटी को उसके पास भेजने के लिए धमकाया। मालपुरा गेट थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (मालपुरा गेट) हिम्मत सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- मालपुरा गेट निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी नाबालिग बेटी स्कूल में पढ़ाई करती है। स्कूल में पढ़ाई के दौरान सांगानेर निवासी अपनी सहेली के घर आया-जाया करती थी। आरोप है कि सहेली के घर जाने पर उसके भाई की नीयत नाबालिग बेटी पर खराब हो गई। नाबालिग बेटी के साथ सहेली के आरोपी भाई ने कई बार गलत काम करने का प्रयास किया। जिसमें सहेली ने भी अपने भाई का साथ दिया। नाबालिग स्कूल छात्रा के इन बस का विरोध किया तो आरोपी ने अपने हाथ की नस को काटकर और अपने आप को मारने की धमकी दी।
सुसाइड करने की धमकी देकर आरोपी मिलने के लिए नाबालिग छात्रा को अपने घर बुलाने का दबाव बनाने लगा। आरोपी के बात नहीं मानने पर उसे और उसके परिवार को मारने की धमकी दी। स्कूल जाते समय पीछा कर छेड़छाड़ करने के चलते नाबालिग पीड़िता ने घर से निकलना बंद कर दिया। नाबालिग पीड़िता की मां को कॉल कर धमकाया- या तो तेरी बेटी को मेरे पास भेज, नहीं तो उसका वीडियो वायरल कर दूंगा। लगातार मिल रही धमकी के टॉर्चर से परेशान होकर नाबालिग पीड़िता की मां ने मालपुरा गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।