Home » जयपुर » अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- दिल्ली में लोग दहशत में जी रहे हैं

अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- दिल्ली में लोग दहशत में जी रहे हैं

दिल्लीः दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर नगर से विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी के एक दिन बाद प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोग दहशत में जी रहे हैं. कारोबारियों से रंगदारी मांगी जा रही है.

दिल्ली में कानून-व्यवस्था बेहद खराब है. कल मेरे विधायक को गिरफ्तार किया है. साजिश के तहत नरेश बालियान की गिरफ्तारी हुई है. उसके बच्चे को टारगेट किया गया है.

कल नरेश बालियान की गिरफ्तारी से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह संदेश दिया है अगर तुमने किसी के खिलाफ शिकायत करने की कोशिश की तो तुम्हारे खिलाफ हमला भी कराएंगे और गिरफ्तार भी करेंगे. उन्होंने गैंगस्टर को कहा कि मैं आपको बचाने के लिए गृह मंत्रालय में बैठा हूं.

BJP ने कल मुझ पर हमला करवाया. कल पंचशील इलाके में मेरे उपर हमला हुआ है. हमला करने वाले ने लिक्विड मेरे उपर फेका हालांकि, वो लिक्वेड घातक नहीं था, लेकिन वो घातक भी हो सकता था. क्या मेरे उपर हमला करने से दिल्ली के नागरिक सुरक्षित हो जाएंगे. दिल्ली की जनता अमित शाह से ठोस कदम की उम्मीद रखती है.

 

 

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • 7k Network
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर