Home » जयपुर » Weather Update: पर्यटन नगरी माउंट आबू में सर्दी का सितम जारी, सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का ले रहे सहारा

Weather Update: पर्यटन नगरी माउंट आबू में सर्दी का सितम जारी, सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का ले रहे सहारा

जयपुर: राजस्थान के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. कल राज्य के अधिकांश शहरों में तापमान में गिरावट होने से रात में सर्दी बढ़ गई है. शेखावाटी क्षेत्र में रात का तापमान फिर से सिंगल डिजिट में आ गया है.

माउंट आबू के तापमान में भी परिवर्तन आया है. आज शहर का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है. पर्यटन नगरी में सर्दी का सितम जारी है. सर्दी की वजह से लोगों की सामान्य दिनचर्या भी बदली है. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है. वहीं मौसम बदलने के साथ मौसमी बीमारियों में इजाफा हो गया है

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया. 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • Poola Jada
  • infoverse academy

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर