जयपुर : राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने प्रेसवार्ता करते हुए धर्मांतरण के विशेष बिल पर कहा कि कल की मंत्रिमंडल बैठक में विशेष निर्णय लिए गए है. अवैध धर्मांतरण के खिलाफ सरकार बिल ला रही है. धर्मांतरण देश की लंबे समय से समस्या रही है.
भविष्य में अधिक कन्वर्जन नहीं हो. इसमें धर्मांतरण कानून काम करेगा. भाजपा सरकार में पहले ये कानून बना था. लेकिन तब राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर नहीं किए थे. अब भजनलाल सरकार ने इस पर पहल की है
नए कानून में लव जिहाद पर रोक लगेगी. राजस्थान के इतिहास में बड़ा कानून है. इस कानून की महती आवश्यकता थी. राजस्थान ही नहीं, पूरे देशभर में इस कानून की आवश्यकता थी. इस कानून में किसी व्यक्ति की धर्म स्वतंत्रता का हनन नहीं होगा यदि कोई व्यक्ति धर्म परिवर्तन करेगा तो उसे कलेक्टर को सूचना देनी होगी.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 12