Home » जयपुर » कमर्शियल गैस में भी तेल कंपनियां कर रही ग्राहकों की जेबतराशी ! सामान्य कमर्शियल गैस वाला सिलेंडर बाजार में नहीं हैं उपलब्ध

कमर्शियल गैस में भी तेल कंपनियां कर रही ग्राहकों की जेबतराशी ! सामान्य कमर्शियल गैस वाला सिलेंडर बाजार में नहीं हैं उपलब्ध

जयपुर : कमर्शियल गैस में भी तेल कंपनियां ग्राहकों की जेबतराशी कर रही हैं. कंपनियों ने 5 KG और 19 KG फ्लेम प्लस और इक्स्ट्रा तेज की जबरन बिक्री कर रखी है .

सामान्य कमर्शियल गैस 1846 रुपए वाला सिलेंडर बाजार में उपलब्ध नहीं है. जबकि इससे महंगा IOCL का Xtra Tej और HPCL का FLAME PLUS 1868.50 रुपए ही बाजार में उपलब्ध है. ऐसे में छोटे वेंडर और हलवाई तथा रेस्टोरेंट वाले अवैध रिफलिंग करवा रहे हैं.

वहीं महंगे के चक्कर से बचने के लिए रिस्क लेकर घरेलू गैस को कमर्शियल में रिफलिंग कर रहे हैं. इसी प्राइस वार में गैस माफिया फल फूल रहा है. क्या तेल कंपनियां इस पूरे कुचक्र का हिस्सा बनी रहेंगी या इस कुचक्र को तोड़ेंगी?

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • infoverse academy
  • 7k Network

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर