Home » जयपुर » जय शाह ने आज ICC चेयरमैन का पद संभाला, कहा- यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी और अवसर का क्षण है

जय शाह ने आज ICC चेयरमैन का पद संभाला, कहा- यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी और अवसर का क्षण है

नई दिल्ली: जय शाह ने आज ICC चेयरमैन का पद संभाल लिया है. 36 साल के जय शाह ICC के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बने हैं. चेयरमैन पद संभालने के बाद जय शाह ने कहा कि ICC अध्यक्ष के रूप में भूमिका शुरू करने पर मुझे बहुत गर्व है. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो दुनिया भर में लाखों लोगों को जोड़ता है और यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी और अवसर का क्षण है.

बता दें कि जय शाह को 27 अगस्त को ICC का चेयरमैन चुना गया था. वह निर्विरोध चुने गए थे. जिसके बाद आज उन्होंने चेयरमैन का पद संभालते हुए आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले को रिप्लेस किया है. हालांकि इस बार उन्होंने इस पद को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई.

जय शाह अब तक BCCI सचिव के रूप में काम कर रहे थे. जय शाह को 2019 में BCCI सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जय शाह ICC चेयरमैन बनने के साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पहुंचने वाले पांचवें भारतीय है.

लेकिन जय शाह के बाद बीसीसीआई में सचिव का पद कौन संभालेगा इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है. हालांकि रेस में रोहन जेटली सबसे आगे चल रहे है. दिल्ली क्रिकेट के अध्यक्ष रोहन जेटली को BCCI की कमान मिल सकती है. हालांकि बीसीसीआई की ओर से इसको लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • Poola Jada
  • 7k Network

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर