नई दिल्ली: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि संसद में ट्रक ड्राइवर का मुद्दा उठाया गया है. परिवहन मंत्रालय ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. जून 2025 के बाद से AC ट्रक ही बनेगा.
पीएम नरेंद्र मोदी राइजिंग राजस्थान में शामिल होंगे. राइजिंग राजस्थान से प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा. 17 दिसंबर को भी पीएम मोदी राजस्थान आएंगे. साथ ही मदन राठौड़ ने धर्मांतरण कानून को लेकर कहा कि इस कानून से किसी का भी जबरन या बहला फुसलाकर धर्मांतरण नहीं होगा.
मदन राठौड़ ने निकाय चुनाव में भी बीजेपी की जीत का दावा किया. साथ ही किसानों के प्रदर्शन पर कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए कई कदम उठाए. किसान सम्मान निधि के साथ-साथ किसानों के फसल बीमा आदि कदम उठाए गए.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 15