अमृतसरः अमृतसर स्वर्ण मंदिर गेट के बाहर फायरिंग हुई है. शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला किया गया है. हमलावर ने सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग की. हालांकि गनीमत रही कि हमले में सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए.
दरअसल जिस दौरान ये हमला हुआ. उस समय स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर सिंह बादल पहरेदार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उसी दौरान आए एक शख्स ने सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग कर दी. वहीं हमलावर को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया. फायरिंग करने वाले शख्स का नाम नारायण सिंह चौड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया है.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 26