नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जयपुर में 123.8 ग्राम MD ड्रग के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह मणिपाल यूनिवर्सिटी के पास ड्रग्स बेचने आई थी। जब्त किए गए MD की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 6 लाख आंकी गई है। मुखबिर की सूचना पर NCB ने स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया।
यूनिवर्सिटी के पास बेचने आई थी ड्रग्स मामले की जानकारी देते हुए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि विभाग को जयपुर के मणिपाल यूनिवर्सिटी इलाके के दहमी कलां के आस-पास के क्षेत्र में हो रही मादक पदार्थ की सप्लाई की जानकारी मिली थी।
1 दिसंबर की देर रात की गई कार्रवाई में महिला तस्कर कविता गुर्जर निवासी गुर्जरों का मोहल्ला, दहमी कलां (जयपुर) को पकड़ा है। एनसीबी की टीम ने महिला तस्कर कविता को छोटे-छोटे पाउच में पैक किए गए मेफेड्रोन (एमडी) के साथ पकड़ा। कविता इस मादक पदार्थ को यूनिवर्सिटी कैंपस के आसपास सप्लाई करने वाली थी।
नजर रख रही थी NCB सोनी ने बताया- NCB काफी समय से कविता पर नजर रख रही थी। इसके बाद जैसे ही मुखबिर से इसके नशा सप्लाई करने की जानकारी मिली तो टीम ने कार्रवाई की। एनसीबी जयपुर जोनल यूनिट ने कविता के खिलाफ (एनडीपीएस) एक्ट, 1985 के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है। महिला यह मादक पदार्थ कहां से लेकर आती थी कहां और किन-किन को बेचती थी इस पर जांच की जा रही है।