उदयपुर के कॉमर्स कॉलेज के पूर्व महासचिव विश्वजीत ने सुसाइड कर लिया। हादसे के दौरान विश्वजीत के घरवाले उसके ननिहाल गए हुए थे।
मामला शहर के सवीना थाना क्षेत्र के शीतल कॉलोनी स्थित तीतरड़ी में मंगलवार शाम 6 बजे का है। मौत से पहले विश्वजीत ने अपने दोस्त सन्नी पोखरना से भी बातचीत की थी। सन्नी ने बताया कि उसकी बात से ऐसा नहीं लगा रहा था कि वह सुसाइड कर लेगा।
नानी की तबीयत खराब होने पर ननिहाल गया था परिवार सविना थाने के ASI नवीन ने बताया कि मृतक की नानी शहर के देवाली इलाके में रहती है। नानी की तबियत खराब थी। उनसे मिलने के लिए विश्वजीत के पिता अमरजीत सिंह शक्तावत अपने परिवार के साथ देवाली गांव गए हुए थे।
शाम करीब 6 बजे विश्वजीत के घरवाले लौटे और दरवाजा खटखटाया। कई देर तक दरवाजा नहीं खोला तो घर वाले ने दरवाजा तोड़ दिया। यहां बेटे को फंदे से लटकता हुए देख घरवालों के होश उड़ गए। इस पर विश्वजीत को पास के ही निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। अभी शव एमबी (महाराणा भूपाल) हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया था।
दोस्त बोले- सुसाइड का पता चला तो विश्वास ही नहीं हुआ
युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष सन्नी पोखरना ने बताया कि मंगलवार शाम को ही ही विश्वजीत सिंह से मेरी फोन पर बात हुई थी। उसकी बातों से ऐसा नहीं नहीं लगा कि वह किसी भी तरह के तनाव या परेशानी में है। रात करीब 9 बजे जब सुसाइड का पता चला तो विश्वास ही नहीं हुआ कि विश्वजीत ऐसा कर सकता है।
वहीं सविना थाने के एएसआई ने बताया कि विश्वजीत से एक महीने पहले उनकी मुलाकात हुई थी। उनके इलाके में लेपर्ड आने की सूचना विश्वजीत ने ही दी थी। मौके पर जब हम गए तो विश्वजीत ने काफी मदद की और टीम को सीसीटीवी भी उपलब्ध करवाए थे। सुसाइड क्यों किया इसके कारणों की जांच की जा रही है।
2018 में रह चुके है महासचिव, पिता इंस्टीट्यूट में करते हैं जॉब
विश्वजीत मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के संगठक कॉमर्स कॉलेज से 2018 में महासचिव का चुनाव लड़ चुके थे। पिता अमरसिंह शक्तावत उदयपुर में ही सीए इंस्टीट्यूट में जॉब करते है। विश्वजीत के मौत की खबर सुनकर सुबह से ही विश्वजीत के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी।