Home » जयपुर » सफारी-कैंटर की टक्कर में 5 लोगों की मौत:चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर हादसा, कार सवारों को निकालने के लिए 2 घंटे तक मशक्कत

सफारी-कैंटर की टक्कर में 5 लोगों की मौत:चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर हादसा, कार सवारों को निकालने के लिए 2 घंटे तक मशक्कत

चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। कैंटर ड्राइवर समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को बीकानेर रेफर किया गया है। कार सवार लोग गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। उन्हें निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। 2 घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को निकाला जा सका। हादसा 3 दिसंबर की रात करीब ढाई बजे चूरू जिले के सरदारशहर में हुआ है।

आमने-सामने की टक्कर थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि टाटा सफारी गाड़ी में सवार सभी लोग सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। हनुमानगढ़ रोड मेगा हाईवे पर बुकनसर फांटा के पास हनुमानगढ़ की ओर से आ रहे कैंटर से सफारी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर DSP रामेश्वर लाल भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने घायलों को राहगीरों की मदद से सरदारशहर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने घायलों को राहगीरों की मदद से सरदारशहर अस्पताल पहुंचाया।

भिड़ंत के कारण सफारी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर सरदारशहर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों और क्रेन की मदद से 2 घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत पुलिस की गाड़ी से हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मृत बताया सभी घायलों को सरदारशहर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां 5 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इनमें सफारी गाड़ी में सवार राणासर बीकानेर निवासी कमलेश (26) पुत्र भंवरलाल भार्गव, राकेश (25) पुत्र लालाराम भार्गव, राजासर बीकानेर निवासी पवन (33) पुत्र रतनलाल भार्गव और सीकर के रहने वाले धनराज शामिल हैं।

तीन घायलों को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया। एक व्यक्ति ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
तीन घायलों को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया। एक व्यक्ति ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

2 गंभीर घायल बीकानेर रेफर कैंटर ड्राइवर रतनगढ़ निवासी किशोर सिंह राजपूत, डूंगरगढ़ के रीड़ी निवासी नंदलाल (23) पुत्र किशनलाल भार्गव और रामलाल पुत्र गिरधारीलाल भार्गव को गंभीर हालत में हायर सेंटर बीकानेर रेफर किया गया है। इस दौरान रास्ते में नंदलाल ने दम तोड़ दिया। जिसका शव बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। वहीं चार शवों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी रखवाया गया है।

सरदारशहर हॉस्पिटल के डॉ. किशन सिहाग (ऑर्थोपेडिक) ने कहा- पुलिस ने मोड़ और ओवरस्पीड को हादसे का कारण बताया है। सफारी तेज रफ्तार में थी, जिस कारण कैंटर से सामने से टक्कर होने पर पूरी गाड़ी पिचक गई। उसमें सभी लोग फंस गए थे। चार लोगों की सरदारशहर हॉस्पिटल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। तीन लोगों को रेफर किया गया था, जिनमें से एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज बीकानेर में जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • infoverse academy
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर