*परिवर्तन संकल्प यात्रा में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत ने किया प्रेसवार्ता को संबोधित*

*राजस्थान को फिर परम वैभव की तरफ ले जाएगी भाजपाःगजेन्द्र सिंह शेखावत*

*प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार को उखाड फेंकने का संकल्प ले चुकी हैःगजेन्द्र सिंह शेखावत*

जयपुर/बीकानेर(सुनील शर्मा) भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान आज लूणकरणसर में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया।

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल है,वहीं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सरकार ने जनकल्याणकारी नीतियों के बल पर देश के आमजन के जीवन को सुगम और सरल बनाया है।प्रदेश की जनता ने परिवर्तन का संकल्प ले लिया है आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी और प्रदेश में कानून का राज स्थापित करेगी।भाजपा सरकार ही राजस्थान को फिर से वैभव की तरफ ले जाने का काम करेगी।हम राजस्थान को फिर सौभाग्य के द्वार तक लेकर जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था,पेपर लीक,किसानों से वादाखिलाफी, दुष्कर्म और दलित अत्याचार और बिजली कटौती गंभीर समस्या बन चुकी है।राजस्थान की आबादी 7.97 करोड़ है,यानी देश की 5.61 प्रतिशत आबादी यहां निवास करती है,लेकिन देश में कुल दर्ज होने वाली रेप की घटनाओं के 22 प्रतिशत केस राजस्थान में रजिस्टर हो रहे हैं।कल दिन में मुख्यमंत्री गहलोत कांग्रेस की राजकुमारी प्रियंका गांधी की यात्रा की तैयारियों के लिए सभास्थल की समीक्षा के लिए गए थे,उस सभास्थल से महज 5 किलोमीटर की परिधि में अज्ञात महिला का शव पडा मिला है।
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध इस कदर बेलगाम है कि शाम को भोजन करके घर से बाहर टहलने निकली महिला को जबरन अगवाकर ले जाया गया। तीन-तीन दरिंदों ने उसके साथ दरिंदगी की।निर्वस्त्र अवस्था में उसको छोड़कर चले गए।उसे सड़क तक बिना कपड़ों के आना पड़ा और पुलिस ने अपनी गाड़ी की सीट को फाड़कर महिला की लाज बचाई।मानवता को शर्मसार करने वाली इस तरह की घटनाएं राजस्थान में निरंतर हो रही हैं।यह सरकार की पूर्ण विफलता का परिणाम है।किसान कर्जमाफी के नाम पर वादा-खिलाफी के चलते किसान की जमीन नीलाम हो रही है,दूसरी तरफ समय पर खाद-बीज नहीं मिलने के कारण किसानों को घाटा हो रहा है। पहले अगस्त सूखा निकल जाने के चलते बरसात पर आधारित खेती बर्बाद हो गई,दूसरी तरफ बिजली न होने के चलते हुए किसान खून के आंसू रोने के लिए मजबूर हो गया। पूरे राजस्थान में इस तरह के हालात हैं। मुफ्त बिजली देने का दावा करने वाली सरकार किसानों को बिजली तक नहीं दे पा रही है।

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का किसान बदहाल है।इस बदहाली की सुध लेने के लिए गिरदावरी करने की आवश्यकता है, क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट उसके बाद हो पाएगा और तभी नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को मिल पाएगा।  लेकिन दुर्भाग्य है कि पटवारी, गिरदावरी और रेवेन्यू डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के कारण आज उस दिशा में कोई काम नहीं हो पा रहा है। प्रदेश के भीतर हर क्षेत्र में माफिया सक्रिय हैं।बीकानेर जिले में तो माइनिंग माफिया के तांडव की चर्चा देशभर में हैं।बॉर्डर,वन विभाग,नहर विभाग तक सभी जमीनों पर अवैध रूप से खनन का काम हो रहा है

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की योजनाओं में प्रदेश पिछड गया है,वर्ष 2013-18 के कालखंड में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चलाई गई हर योजना को धरातल पर लागू करने के लिहाज से राजस्थान देश में पहले, दूसरे या तीसरे पायदान पर था।वहीं आज प्रदेश पिछड़ते-पिछड़ते इस हालत में आ गया है कि हर एक योजना के क्रियान्वयन में हम नीचे से पहले,दूसरे और तीसरे पायदान पर आ गए हैं।मैं अगर जल जीवन मिशन की चर्चा करूं तो देश में सर्वाधिक 30 हजार करोड़ का बजट उपलब्ध कराने के बावजूद आज राजस्थान प्रगति के पैमाने पर नीचे से तीसरे और चौथे स्थान पर संघर्ष करता हुआ दिखाई देता है।अबकी बार राजस्थान में कमल खिलेगा,प्रचंड बहुमत के साथ।

प्रेसवार्ता में पूर्व सांसद प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी,श्रवणसिंह बगड़ी,  विधायक सुमित गोदारा,जालम सिंह देहात अध्यक्ष सहित अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे।

newsinrajasthan
Author: newsinrajasthan

NEWS IN RAJASTHAN is a Hindi News channel. The most honest and growing news channel that covers latest trending news,Hindi news Bulletin in depth coverage of news stories, Indian film industry,latest Bollywood updates.We primarily focus on ground level reporting and serious news.NEWS IN RAJASTHAN has Dedicated specialized programs that covers politics,Business,corporate shows,Education and sports etc.

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ