हरियाणा: मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर बुधवार को भारतीय मजदूर संघ के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की. कर्मचारियों ने अपनी कई मांगे पूरी होने पर सरकार का आभार प्रकट किया. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के हमारे श्रमिकों के अथक परिश्रम और समर्पण से ही नॉन-स्टॉप हरियाणा प्रगति के नए शिखर तक पहुंचा है.
हमारी सरकार ने कारीगरों और श्रमिकों को समृद्ध बनाने के लिए पिछले 10 वर्षों में उनके खाते में ₹3500 करोड से ज्यादा पहुंचाए हैं. सीएम सैनी ने कहा कि अब कन्यादान एवं विवाह सहायता योजना’ के तहत श्रमिकों को उनकी बेटियों की शादी के लिए 1.01 लाख रुपए मिलेंगे, जिसमें 75 प्रतिशत राशि शादी से तीन दिन पहले दे दी जाती है. मुख्यमंत्री श्रमिक पंजीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत अब पंजीकरण पर श्रमिकों को ₹1,100 की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रावधान किया है.
सिलाई मशीन, साइकिल, औजार, ई-स्कूटर खरीदने के लिए, पंजीकृत श्रमिक के मेधावी बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना, बेटी की शादी के लिए वित्तीय सहायता और कन्यादान योजना के तहत हमारी सरकार ने इसी वर्ष श्रमिकों के रुके हुए ₹80 करोड़ सीधे उनके खातों में भेजे हैं. साथ ही गरीबों को सौ-सौ गज के प्लॉट दिए हैं. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में श्रमिकों का भविष्य सुरक्षित हो रहा है. ई-श्रम पोर्टल पर लगातार श्रमिक पंजीकरण कर अपना भविष्य सुरक्षित कर रहे हैं. हमारी सरकार न सिर्फ श्रम का सम्मान कर रही है, बल्कि सभी श्रमिकों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है.