हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त विभाग, PWD (B&R), ऊर्जा विभाग और हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के अधिकारियों के साथ स्थायी वित्त समिति “सी” की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में ₹616 करोड़ की अनुमानित लागत से होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा मार्ग को 4-लेन बनाने को स्वीकृति प्रदान की है.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 2 KW तक के स्वीकृत भार और 100 यूनिट से कम मासिक खपत वाले घरों के लिए मासिक न्यूनतम शुल्क माफ करने के लिए ₹274 करोड़ को मंजूरी प्रदान की गई.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हाउसिंग फॉर आल विभाग को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को 100 वर्ग गज के प्लॉट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग ₹2950 करोड़ रुपए खर्च होंगे और सभी पात्र लाभार्थियों को जल्द ही विभिन्न चरणों में प्लॉट मिलेंगे.बैठक में PWD (B&R) मंत्री रणबीर गंगवा जी भी उपस्थित रहे.