कोटपूतली के कंवरपुरा गांव में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि फायरिंग तक की नौबत आ गई। घटना में दो लोग घायल हुए हैं। फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।
सूचना मिलते ही डीएसपी और थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा कारतूस और खोल बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार विवाद नाली को लेकर शुरू हुआ था। आरोपियों ने झगड़े के दौरान फायरिंग कर दी और फिर मौके से फरार हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना के बाद पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।