भीलवाड़ा के मांडल से भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना ने अधिकारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि जनता से रिश्वत ली तो सस्पेंड कर दिया जाएगा। ट्रांसफर से भी परहेज नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह की गड़बड़ी अधिकारियों की नौकरी को खतरे में डाल सकती है। साथ ही उन्होंने कहा- अच्छा काम करेंगे तो स्वागत है। गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सजा जरूर मिलेगी।
अधिकारियों को चेतावनी बुधवार दोपहर भीलवाड़ा जिले के सुवाणा पंचायत समिति भवन में हुई पहली समीक्षा बैठक में भाजपा विधायक ने अधिकारियों को खुली चेतावनी दे डाली। उन्होंने दो टूक कहा- काम नहीं करोगे तो ट्रांसफर किया जाएगा। इसलिए अच्छा है कि अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मिलकर बेहतर काम करें। अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि साथ मिलकर राज को चलाते हैं। साथ दोगे तो स्वागत करेंगे। गलती करोगे तो सजा देने का प्रावधान है। जहां गड़बड़ी हुई, वहां नौकरी खतरे में पड़ जाएगी।
जो अच्छा करेगा, उसका स्वागत करेंगे भड़ाना बोले- पिछली सरकार के दौरान के किसी भी अधिकारी को चेंज नहीं किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अधिकारी व कर्मचारियों से प्रेम से कार्य लेना है। आपने इस प्रेम का गलत फायदा उठाया। आप साफ-सुथरा काम करो। जिसने भी गलत काम किया, उसकी जांच होगी। जो भी अच्छा काम करेंगे। उनका स्वागत करेंगे।
बजट दूसरे कामों पर खर्च किया MLA ने कहा- हमारे क्षेत्र में बहुत सारी शिकायत आने के बाद ही हमने समीक्षा बैठक बुलाई है। गलत करने वालों को सजा भी मिलेगी। पंचायत समिति के अंदर बहुत सारे घोटाले हुए। जिस काम के लिए पैसा आया, वह बजट उस काम के लिए खर्च नहीं हुआ। उस बजट को दूसरे काम में लगा दिया गया है। यह ठीक नहीं है। बैठक में सहाड़ा (भीलवाड़ा) विधायक लादूलाल पितलिया भी मौजूद थे।
अधिकारियों-कर्मचारियों को इस तरह से पहले भी धमका चुके हैं नेता इससे पहले भी राजस्थान के कई नेताओं ने इस लहजे में अधिकारियों-कर्मचारियों को धमकाया है। लालसोट (दौसा) के भाजपा विधायक रामबिलास मीणा, संगरिया (हनुमानगढ़) से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया, शिव (बाड़मेर) से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी आदि नेताओं के हाल ही में दिए गए इस तरह के बयानों की खूब चर्चा भी हुई थी।