जयपुर में आज सुबह सवा 8 बजे 27 बच्चों से भरी स्कूल बस की डंपर से टक्कर हो गई। हादसे में 12 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। इनमें से 4 को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। घटना कालवाड़ रोड स्थित गाजधरपुरा तिराहे पर हुई। सूचना मिलने पर कालवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डम्पर को पुलिस ने जब्त कर लिया। चालक मौके से भाग निकला। बस चालक से पूछताछ की जा रही है।
कालवाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर रतन सिंह ने बताया- हादसे में बस के आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। सभी बच्चे कालवाड़ रोड स्थित गोविंदपुरा की किरन स्कूल के हैं। घटना की जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। बच्चों को अपने साथ लेकर चले गए। चार बच्चों का निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनका उपचार चल रहा है।
किसी भी बच्चे को गम्भीर चोट नहीं लगी है। बस चालक से हुई पूछताछ में सामने आया है कि तेज रफ्तार में होने कारण बस डंपर से टकरा गई। डंपर को जब्त कर लिया गया है।
एसआई रतन सिंह ने बताया कि दुर्घटना में किसी भी बच्चे के गम्भीर चोट नहीं लगी। कुछ बच्चों को मामूली चोट लगी जिन को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवा कर उन्हें घर भेज दिया गया हैं। बस के सामने अचानक डंपर आ गया था। इस कारण से चालक बस को कंट्रोल नहीं कर सका। यह दुर्घटना मुख्य चौराहे पर हुई थी।