Home » जयपुर » डोटासरा बोले-सीएम ने कबूतर की तरह समस्याओं से आंखें मूंदी:कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल, राज्य मंत्री के पास गुहार लगा रहे; इससे शर्म की बात क्या होगी?

डोटासरा बोले-सीएम ने कबूतर की तरह समस्याओं से आंखें मूंदी:कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल, राज्य मंत्री के पास गुहार लगा रहे; इससे शर्म की बात क्या होगी?

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के मुद्दे पर भजनलाल सरकार पर सवाल उठाए हैं। डोटासरा ने कहा कि बिल्ली को देखकर कबूतर के आंख बंद करने से वह उसे नहीं छोड़ती, उसी तरह सीएम ने समस्याओं से आंखें मूंद रखी हैं कि समस्याएं आएगी और अपने आप समाधान हो जाएगा।

डोटासरा ने कहा- मंत्री और सीएम की यह आंख मिचौली कब तक चलेगी, यह तमाशा है। एक कैबिनेट मंत्री अगर राज्य मंत्री से मिलकर गुहार लगा रहा है तो यह सरकार के लिए शर्म की बात है। एक कैबिनेट मंत्री अपनी पुलिस के ऊपर आरोप लगा रहा है कि गलत रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दे रहे हैं, मुख्यमंत्री गृहमंत्री भी हैं, इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है?

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- एक मंत्री रात को जाकर पुलिस अधिकारियों के चंगुल से लोगों को छुड़वाता है, इसमें किरोड़ी या पुलिस में कौन सही है? पुलिस सही है तो फिर किरोड़ीलाल पर राज कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और किरोड़ीलाल सही और पुलिस गुंडागर्दी कर रही है तो पुलिस के खिलाफ एक्शन होना चाहिए।

मुख्यमंत्री गृह मंत्री भी हैं, किरोड़ीलाल से चर्चा करें डोटासरा ने कहा- मैं यह कहता हूं मुख्यमंत्री जो गृह मंत्री हैं, उन्हें पूरे प्रकरण में अपनी जवाबदेही लेनी चाहिए। सीएम को किरोड़ीलाल से सारी बातें करनी चाहिए, उनके मंत्रिमंडल के साथी है। उनके मुद्दों पर खुली चर्चा करनी चाहिए, उसके बाद फैसला करना चाहिए। किरोड़ीलाल के साथ बैठक करने के बाद मंत्रियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताना चाहिए कि प्रदेश के मुद्दों की स्थिति क्या रहेगी? सरकार किस दिशा में काम करने जा रही है, क्या निर्णय लेने जा रही है, उनको बताना चाहिए।

सदन और सड़क पर कांग्रेस घेरेगी डोटासरा ने कहा- मुख्यमंत्री ने तो ठान रखा है, मैं नहीं करूंगा। मुझे कुछ नहीं करना तो यह उनकी गलतफहमी है। यह राजस्थान की जनता देख रही है और आने वाले समय में इनको सदन और सड़क दोनों जगह कांग्रेस पार्टी घेरेगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • infoverse academy
  • 7k Network

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर