Home » जयपुर » देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार संभाली महाराष्ट्र की कमान, शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी CM

देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार संभाली महाराष्ट्र की कमान, शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी CM

मुंबई : महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वह तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं. अब फडणवीस अगले पांच साल के लिए महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे. देवेंद्र फडणवीस को राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई.

इसके बाद एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. एकनाथ शिंदे ने अगले पांच साल के लिए उप मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है. वहीं अजित पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने छठवी बार राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.

महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान में हुआ. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, अश्विनी वैष्णव, सीएम भजनलाल शर्मा, बिहार सीएम नीतीश कुमार, निर्मला सीतारमण, विजय रूपाणी, शिवराज सिंह चौहान, पुष्कर धामी, गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, केशव प्रसाद मौर्य, सचिन तेंदुलकर, सलमान खान, शाहरुख खान आजाद मैदान पहुंचे.

अंबानी परिवार भी शपथ ग्रहण में शामिल होने आजाद मैदान पहुंचा. अरुणाचल सीएम पेमा खांडू, आंध्र प्रदेश सीएम चन्द्रबाबू नायडू सहित, केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी आजाद मैदान पहुंचे. राजस्थान डिप्टी सीएम दीया कुमारी,डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी समारोह में पहुंचे.

 

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • infoverse academy
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर