जयपुर: स्थानीय विक्षोभ का दबाव कम होते ही मौसम अचानक बदल गया. गुरुवार को तापमान में बड़ी गिरावट के कारण सर्दी तेज हो गई है. प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.
दिसंबर के आगमन के साथ ही सुबह और शाम की सर्दी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इस सीजन का सबसे ठंडा दिन गुरुवार रहा, जब फतेहपुर में न्यूनतम 4.3 डिग्री से गिरकर रात का तापमान 3.5 डिग्री पर आ गया.
वहीं बीती राम तापमान 6.3 डिग्री दर्ज किया गया. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को अधिकतम तापमान 26.5 व न्यूनतम 7.8 डिग्री था. वर्ष 2022 में 24 नवंबर की रात 2.4 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सीजन की सबसे सर्द रही थी. पिछले साल एक दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री दर्ज हुआ था.
सिरोही के माउंट आबू में तापमान रहा 2.5 डिग्री
सिरोही के माउंट आबू में आज शहर का न्यूनतम तापमान रहा 2.5 डिग्री रहा. आसमान में बादलों की वजह से तापमान में हल्का परिवर्तन आया. कड़ाके की सर्दी के बीच अलाव लोगों का सहारा बना. आने वाले दिनों में तापमान फिर गिरने के आसार हैं. सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं.