Home » जयपुर » 9 फूड सेफ्टी ऑफिसरों को नोटिस:सैंपल की डिटेल पोर्टल पर अपलोड नहीं करने के मामले में आयुक्त ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

9 फूड सेफ्टी ऑफिसरों को नोटिस:सैंपल की डिटेल पोर्टल पर अपलोड नहीं करने के मामले में आयुक्त ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

खाद्य सुरक्षा कानून के तहत नमूनों की जानकारी केंद्र के पोर्टल पर दर्ज न करना 9 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों (एफएसओ) को भारी पड़ गया। खाद्य आयुक्त इकबाल खान ने इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। दरअसल, इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक लिए गए नमूनों और उन पर की गई 132 प्रकरणों में कार्रवाई की जानकारी फूड सेफ्टी कंप्लाइंस सिस्टम पर अपलोड नहीं करने के मामले में विभाग ने 9 फूड सेफ्टी ऑफिसरों (एफएसओ) को नोटिस जारी किए है।

फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के कमिश्नर इकबाल खान ने आज इस लापरवाही के लिए एफएसओ नरेन्द्र कुमार चेजारा, रतन सिंह गोदारा, नरेन्द्र शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, दीपक सिंधी, राजेश नागर, रमेश चंद यादव, नंद किशोर कुमार और अवधेश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा

खाद्य आयुक्त ने इस देरी को गंभीर लापरवाही मानते हुए सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। निर्देश दिए हैं कि भविष्य में ऐसी चूक न हो। यह कदम खाद्य सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

आपको बता दें कि फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की ओर से की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी FSSAI की साइट पर अपलोड करनी होती है। ताकि आमजन में इसकी जानकारी मिल सके और सजग रह सके। लेकिन पिछले कुछ दिनों से जयपुर समेत अन्य जगहों के फूड सेफ्टी ऑफिसर इस कार्यवाही को नहीं कर रहे थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • infoverse academy
  • 7k Network

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर