Home » जयपुर » जयपुर में फर्जी चेक देकर खरीदे मोबाइल, गिरफ्तार:ओएलएक्स पर विज्ञापन देख करता कॉन्टैक्ट, ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने का बनाता बहाना

जयपुर में फर्जी चेक देकर खरीदे मोबाइल, गिरफ्तार:ओएलएक्स पर विज्ञापन देख करता कॉन्टैक्ट, ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने का बनाता बहाना

जयपुर में फर्जी चेक देकर मोबाइल खरीदने वाले एक शातिर बदमाश को वैशाली नगर थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। ओएलएक्स पर बेचने के लिए डाले गए मोबाइल के विज्ञापन देखकर वह कस्टमर बनकर कॉन्टैक्ट करता था। ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने के बहाने फर्जी चेक देकर मोबाइल ठग ले जाता। पुलिस पूछताछ में आरोपी से कई खुलासे होने की संभावना है।

डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- मामले में बदमाश यशपाल सिंह शेखावत (34) पुत्र मदन सिंह शेखावत निवासी गांव पाचूडाला विराट नगर कोतपुतली को अरेस्ट किया है। आरोपी यशपाल के खिलाफ पूर्व में भी चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

वैशाली नगर निवासी विशाल ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। उन्होंने ओएलएक्स पर अपने मोबाइल को बेचने के लिए विज्ञापन डाला था। खरीदार बनाकर आया युवक फर्जी चेक देकर मोबाइल ठग ले गया। बैंक में चेक लगाने पर मोबाइल ठगी का पता चला था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी यशपाल सिंह को दबिश देकर पकड़ा।

कई लोगों से ठगे मोबाइल

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी यशपाल सिंह ने कई लोगों से इस तरह मोबाइल ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। ओएलएक्स पर मोबाइल ब्रिकी के लिए डालने वाले व्यक्तियों के विज्ञापन देखकर वह उसने कॉन्टैक्ट करता। मोबाइल खरीदने की बताकर देखने के बहाने उनके पास पहुंच जाता। दूसरे व्यक्ति या फर्म के बंद बैंक अकाउंट की उसने चेक बुक जेब में रखकर चलता था।

मोबाइल पसंद आने की कहकर सौदा तय करता। उसके बाद ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पाने का बहाना बनाता। चेक के जरिए पेमेंट करने की कहकर मोबाइल में बैंक अकाउंट में मौजूद लाखों रुपए का बेलेंस भी दिखाकर विश्वास में लेता था। फर्जी चेक में अमाउंट व साइन कर मोबाइल को आसानी से ठग ले जाता। बैंक जाने पर अकाउंट के बंद होने का पता चलने पर ठगी का पता चल पाता था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • 7k Network
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर