Home » जयपुर » जयपुर में सुनाई गईं जवानों की शौर्य गाथाएं:कलरीपयट्टू, गटका, पैरामोटर शो और मलखंब ने किया रोमांचित, 8 दिसम्बर को होगी द ऑनर रन

जयपुर में सुनाई गईं जवानों की शौर्य गाथाएं:कलरीपयट्टू, गटका, पैरामोटर शो और मलखंब ने किया रोमांचित, 8 दिसम्बर को होगी द ऑनर रन

जयपुर में गुरुवार को भारतीय सेना के जवानों की शौर्य गाथाएं सुनाई गईं। रोमांचित करने वाली कलरीपयट्टू, गटका, पैरामोटर शो, मलखंब और ट्रिक राइडिंग की प्रस्तुति हुई। दरअसल, जयपुर मिलिट्री स्टेशन के गांडीव स्टेडियम में बिब एक्सपो आयोजित किया जा रहा है। जो 8 दिसंबर तक चलेगा। 8 दिसंबर को ‘द ऑनर रन’ का आयोजन होगा। कार्यक्रम में राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि रहे।

कार्यक्रम में राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम में राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि रहे।

इसी के साथ बरिंदर जीत कौर, क्षेत्रीय अध्यक्ष आवा और दक्षिण पश्चिमी कमान, सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान विशेष अतिथि वक्ताओं के रूप में पैरा ओलंपियन डॉ दीपा मलिक, एशियाई मैराथन चैंपियन सुनीता गोदारा, संगीता बिश्नोई और पैरा एथलीट कर्नल अनुज बिंद्रा मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में वीनस मल्होत्रा ने योग मेडिटेशन सेशन में योग की विभिन्न मुद्राएं साकार की। उन्होंने योग व प्रणायम का महत्व भी बताया।

इसके बाद भारत की प्राचीन मार्शल आर्ट विधा कलरीपयट्टू ने सभी को रोमांचित कर दिया।
इसके बाद भारत की प्राचीन मार्शल आर्ट विधा कलरीपयट्टू ने सभी को रोमांचित कर दिया।

इसके बाद भारत की प्राचीन मार्शल आर्ट विधा कलरीपयट्टू ने सभी को रोमांचित कर दिया। यहां तलवारों, भालों और ढाल आदि अस्त्र-शस्त्रों के साथ युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद पंजाबी गटका की प्रस्तुति दी गई। इसमें रोमांचित कर देने वाले करतब प्रस्तुत किए गए। मलखंब में बेहतरीन संतुलन का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद हवाई पैरामोटर शो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 61 कैवेलरी द्वारा ट्रिक राइडिंग शो के साथ हैरतअंगेज कारनामों की कड़ी का समापन हुआ।

यहां तलवारों, भालों और ढाल आदि अस्त्र-शस्त्रों के साथ युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया गया।
यहां तलवारों, भालों और ढाल आदि अस्त्र-शस्त्रों के साथ युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया गया।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने वक्तव्य में भारतीय सेना के जवानों के शौर्य और बलिदान को नमन किया। लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित कर बिब एक्सपो में आए धावकों व जवानों का उत्साहवर्धन किया। पैरा ओलंपियन डॉ दीपा मलिक, एशियाई मैराथन चैंपियन सुनीता गोदारा, संगीता बिश्नोई और पैरा एथलीट कर्नल अनुज बिंद्रा प्रमुख है ने भी अपने शब्दों से सभी की हौसला अफजाई की।

पैरा ओलंपियन डॉ दीपा मलिक, एशियाई मैराथन चैंपियन सुनीता गोदारा, संगीता बिश्नोई और पैरा एथलीट कर्नल अनुज बिंद्रा प्रमुख है ने भी अपने शब्दों से सभी की हौसला अफजाई की।
पैरा ओलंपियन डॉ दीपा मलिक, एशियाई मैराथन चैंपियन सुनीता गोदारा, संगीता बिश्नोई और पैरा एथलीट कर्नल अनुज बिंद्रा प्रमुख है ने भी अपने शब्दों से सभी की हौसला अफजाई की।

कार्यक्रम में वरिष्ठ सेना अधिकारी, आर्मी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी और राष्ट्रीय कैडेट कोर कैडेट भी शामिल रहे। बता दें कि 6 दिसंबर को सुबह 11 बजे से बिब्स वितरित किए जाएंगे। जयपुर के बाहर से आने वाले धावक 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे से अपने बिब्स प्राप्त कर सकते हैं।

गौरतलब है कि सप्त शक्ति कमान द्वारा ‘एक दौड़ शूरवीरों के नाम’ थीम के तहत 08 दिसंबर 2024 को निर्धारित ‘द ऑनर रन’ में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की समयबद्ध श्रेणियों के साथ-साथ बिना समयबद्ध 3 किमी की फन रन शामिल होगी। इस दौड़ का उद्देश्य भारतीय सेना के वीर सपूतों के साहस, बलिदान और सेवा को सम्मानित करने के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

इस दौड़ का उद्देश्य भारतीय सेना के वीर सपूतों के साहस, बलिदान और सेवा को सम्मानित करने के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
इस दौड़ का उद्देश्य भारतीय सेना के वीर सपूतों के साहस, बलिदान और सेवा को सम्मानित करने के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

रन का रूट अल्बर्ट हॉल से पत्रिका गेट, फिर होटल ललित से यू-टर्न लेगा और वापस अल्बर्ट हॉल पर समाप्त होगा। विभिन्न श्रेणियों में कुल 30 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस रन को राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड हरी झंडी दिखाएंगे। ऑनर रन के लिए पंजीकरण जारी है। वेटरन्स नि:शुल्क पंजीकरण कर सकते हैं, जबकि अन्य प्रतिभागी आधिकारिक इवेंट वेबसाइट के माध्यम से अपनी प्रविष्टि की पुष्टि कर सकते हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • 7k Network
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर