मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह विभाग को लेकर चल रही खींचतान और एकनाथ शिंदे की नाराजगी की खबरों को खारिज किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विषय पर शिंदे गुट, भाजपा, और अजित पवार गुट तीनों मिलकर सामूहिक रूप से निर्णय लेंगे. फडणवीस ने कहा कि मेरे पास गृह विभाग रहेगा, ऐसा कुछ भी तय नहीं है. जब अंतिम निर्णय होगा, तो सभी को इसकी जानकारी दी जाएगी.
उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया में आ रही एकनाथ शिंदे की नाराजगी की खबरें पूरी तरह गलत हैं. फडणवीस ने कहा कि तीनों पार्टियों को उचित सम्मान मिलना चाहिए. सभी दलों की आकांक्षाएं हैं, और ज्यादा मंत्री पद की मांग भी है. ऐसे में आकांक्षाओं को मैनेज करना पड़ता है.
सामूहिक निर्णय की ओर जोर
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गृह विभाग या अन्य मंत्रालयों के आवंटन को लेकर कोई विवाद नहीं है. सभी निर्णय पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद ही किए जाएंगे. महाराष्ट्र सरकार में तीन गुटों – भाजपा, शिंदे गुट, और अजित पवार गुट – के बीच संतुलन बनाए रखना फडणवीस ने जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास किया जा रहा है. फडणवीस के इस बयान के बाद गृह विभाग को लेकर चल रही अटकलों पर कुछ हद तक विराम लगने की उम्मीद है. हालांकि, अंतिम निर्णय के बाद ही तस्वीर पूरी तरह साफ होगी.