नई दिल्ली: राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोट मिलने पर हंगामा मच गया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घटना पर प्रतिक्रिया दी. सभापति जगदीप धनखड़ ने मामले की गंभीरता को लेकर जांच का आदेश दिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जांच के लिए अपनी सहमति दी है. जानिए क्या है पूरा मामला.
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे नोट मिले है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज तो नोट मिले थे कल पता नहीं क्या क्या मिलेगा? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम जांच के लिए तैयार है. सभापति के निर्देशन में जांच की जाई. सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह घटना सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है.
संपूर्ण घटनाक्रम की जांच होगी,ये गंभीर मामला है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जीरो HOUR और QUESTION HOUR जरूर चले. मामले में अभिषेक मनु सिंघवी ने बयान देते हुए कहा कि मैं राज्यसभा में 500 का नोट लेकर गया था. मैं सीट पर सिर्फ 3 मिनट बैठा था, ये पैसे मेरे नहीं है. आपको बता दें कि राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच से नोटों का बंडल मिलने का दावा किया गया.
सभापति ने जांच की जरुरत बताई. राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोट मिलने का दावा किया. जेपी नड्डा ने कहा कि ये बहुत असाधारण घटना है. मुझे उम्मीद है मामले की गहन जांच होगी. ये वक्त पक्ष-विपक्ष के विभाजित होने का नहीं है. अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे नोट मिले. धनखड़ ने कहा कि चैकिंग के दौरान नोटों की गड्डियां मिली.