जयपुर में एक परिचित युवक के नाबालिग लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। सोशल मीडिया पर कमेंट कर पोस्ट डाल दी। खोह नागोरियान थाने में नाबालिग पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (खोह नागोरियान) सुरेश कुमार कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- खोह नागोरियान निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी नाबालिग बेटी के साथ आरोपी ने रेप किया। नाबालिग बेटी से कुछ समय पहले आरोपी की मुलाकात हुई थी। बातचीत होने पर आरोपी से परिचय हो गया। आरोप है कि धोखे से आरोपी परिचित ने उसे मिलने बुलाया। मिलने जाने पर अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर रेप किया।
ब्लैमकमेल कर मारने की धमकी दी
डरा-धमकाकर ब्लैकमेल कर किसी को बताने पर पर भी मारने की धमकी दी। अपनी बात मनवाने के लिए आरोपी ब्लैकमेल करने लगा। बात नहीं मानने पर सोशल मीडिया पर कमेंट कर पोस्ट डाल दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के बारे में परिजनों को पता चला।
आरोपी के खिलाफ शिकायत दी
परिजनों के पूछने पर नाबालिग बेटी ने आरोपी परिचित की करतूत के बारे में बताया। नाबालिग बेटी की आपबीती सुनने के बाद खोह नागोरियान थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने पोक्सो और आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।