जयपुर ग्रामीण पुलिस ने ‘ऑपरेशन अर्श से फर्श तक’ के तहत शुक्रवार को कार्रवाई की। जयपुर ग्रामीण के क्षेत्र में ऑपरेशन के तहत दबिश देकर 21 बदमाशों को अरेस्ट किया गया है। अरेस्ट किए बदमाशों ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो-वीडियो अपलोड किए थे। पुलिस ने 10 मुकदमें दर्ज कर अवैध हथियार भी बरामद किए है।
पुलिस महानिरीक्षक (जयपुर रेंज) अजय पाल लाम्बा ने बताया- पिछले काफी समय से सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम/फेसबुक) हैंण्डल्स पर हथियारों के साथ फोटो/वीडियो अपलोड करने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। जयपुर रेंज ऑफिस की सोशल मीडिया सैल और जयपुर रेंज के जिलों की सोशल मीडिया सैल की ओर से लगातार सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो/वीडियो डालने वाले यूजर की जानकारी जुटाई गई। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो/वीडियो अपलोड कर आमजन में भय उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों, गैंगस्टर्स व इनके फोलोवर्स के खिलाफ जयपुर रेंज के विभिन्न जिलों में की गई कार्रवाई।
10 मुकदमें दर्ज कर 21 असामाजिक तत्वों को किया अरेस्ट
पुलिस की ओर से 10 आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त 11 असामाजिक तत्वों को हथियारों के साथ फोटो/वीडियो अपलोड करने पर कार्रवाई कर अरेस्ट किया गया है। आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी अंशु सिंह (24) निवासी मांढण कोटपूतली बहरोड़, अशोक उर्फ एसपी (21) निवासी सरूण्ड कोटपूतली बहरोड़, अमित सिंह (32) निवासी प्रागपुरा कोटपूतली बहरोड़, दीपक बुनकर उर्फ डी.के शूटर (19) निवासी गुलाबबाड़ी अमरसर जयपुर ग्रामीण, रविन्द्र उर्फ बिलला उर्फ बिल्लू बालास (29) निवासी बासदयाल कोटपूतली बहरोड़, धर्मपाल सैनी (26) निवासी कुशल सती विराट नगर कोटपूतली, राजेश गुर्जर उर्फ कालू उर्फ लादेन (34) निवासी बानसूर कोटपूतली, करण सिंह (19) निवासी बासदयाल कोटपूतली, सचिन यादव (20) निवासी तसींग बहरोड़ सदर व मोती पहलवान (21) निवासी सरूण्ड कोटपूतली को अरेस्ट किया गया। जिनके कब्जे से 2 देसी कट्टा, 1 पिस्तौल व 1 देसी पौना बरामद किया गया है।
हथियारों के साथ फोटो-वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी जगदीश प्रसाद (31) निवासी अमाई कोटपूतली, अशोक कुमार (26) निवासी पंडितपुरा कोटपूतली, करण सिंह (19) निवासी बासदयाल कोटपूतली, नितिन गुर्जर (19) निवासी कोटपूतली, ओमप्रकाश गुर्जर (35) निवासी टापरी कोटपूतली, राहुल गुर्जर (20) निवासी बामनवास कोटपूतली, राकेश गुर्जर (24) निवासी सुंदरपुरा कोटपूतली, राहुल सैनी (19) निवासी भाबरू कोटपूतली, सचिन यादव (20) निवासी तसींग बहरोड़ सदर, राज कसाना (20) निवासी सुंदरपुरा कोटपूतली और राहुल उर्फ महिपाल गुर्जर (20) निवासी बुहारू बांदरसिंदरी अजमेर को अरेस्ट किया गया है।