Home » जयपुर » राजस्थान के 7 जिलों में 9 केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे:इसी सेशन में होंगे एडमिशन, श्रीगंगानगर-राजसमंद में एक साथ 2-2 नए स्कूल में शुरू होगी पढ़ाई

राजस्थान के 7 जिलों में 9 केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे:इसी सेशन में होंगे एडमिशन, श्रीगंगानगर-राजसमंद में एक साथ 2-2 नए स्कूल में शुरू होगी पढ़ाई

केंद्र सरकार ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का निर्णय किया है। इसमें 9 केंद्रीय विद्यालय राजस्थान के अलग-अलग 7 जिलों में खोले जाएंगे। श्रीगंगानगर और राजसमंद में एक साथ 2 केंद्रीय विद्यालय शुरू हो रहे हैं। नए केंद्रीय विद्यालयों में इसी सेशन में एडमिशन दिया जाएगा।

हर स्कूल में 960 छात्रों को मिलेगा एडमिशन देशभर में शुरू हो रहे प्रत्येक नए स्कूल में 960 स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। ऐसे में कुल 8 हजार 640 नए स्टूडेंट्स को प्रवेश मिल सकेगा। आमतौर पर सेना और बीएसएफ एरिया के आसपास ही केंद्रीय विद्यालय खोले जाते हैं ताकि ट्रांसफर होने के बाद भी जवान और सैन्य अधिकारियों के बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो।

केंद्र सरकार ने देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का शुक्रवार को फैसला लिया, जिसमें राजस्थान में 9 नए केवी खोलने का निर्णय भी हुआ।
केंद्र सरकार ने देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का शुक्रवार को फैसला लिया, जिसमें राजस्थान में 9 नए केवी खोलने का निर्णय भी हुआ।

देशभर में 1256 केवी वर्तमान में 1 हजार 256 केंद्रीय विद्यालय है, जिसमें 3 विदेशों में खुले स्कूल शामिल है। भारत के अलावा मॉस्को, तेहरान और काठमांडू में भी भारत के सेंट्र्ल स्कूल संचालित हो रहे हैं। इन सभी स्कूलों में 13 लाख 56 हजार स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं।

राजस्थान में वर्तमान में 78 केंद्रीय विद्यालय राजस्थान में वर्तमान में 78 केंद्रीय विद्यालय है। इन विद्यालयों में करीब 90 हजार स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं। नया सेशन वर्ष 2025 में शुरू होगा। केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन रिक्त सीटों पर होता है, जहां मिलिट्री फोर्स, पैरा मिलट्री फोर्स के बच्चों को प्राथमिकता मिलती है। सिविलियन को भी एडमिशन मिलता है, लेकिन सीट रिक्त होने पर। एडमिशन के लिए पहले सांसद का कोटा होता था, लेकिन 2 साल पहले इसे केंद्र सरकार ने समाप्त कर दिया। अब रिक्त सीट पर सीधे एडमिशन होता है।

नए स्कूल खुलने के साथ ही हो जाएगी प्रिंसिपल की पोस्टिंग केंद्रीय विद्यालय संगठन, राजस्थान के डिप्टी कमिश्नर डॉ. अनुराग यादव ने बताया कि अभी राजस्थान के 78 केवी स्कूल में करीब 90 हजार स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं। इन 78 स्कूल में करीब 4 हजार टीचर काम कर रहे है। स्कूलों में अधिकांश पद भरे हुए हैं। अब 9 और नए केवी खुलने जा रहे है, इसके बाद राजस्थान में केवी की संख्या 87 हो जाएगी। नए स्कूल खुलने के साथ ही यहां प्रिंसिपल की पोस्टिंग हो जाएगी। इसके बाद टीचर्स के पद पर भर्ती होनी है। अगर स्थायी टीचर नहीं मिलते हैं तो संविदा पर स्थानीय स्तर पर टीचर लेने का प्रावधान है।

यादव ने बताया कि नया सत्र शुरू करने के लिए इन जिलों से पहले ही एक अस्थायी भवन की स्वीकृति ली गई है। भूमि स्वीकृत है, जहां 2 साल के भीतर भवन निर्माण होगा। ये भवन बनने तक अस्थायी भवन में स्कूल संचालित होंगे।

नए सेशन में शुरू हो जाएंगे एडमिशन राजस्थान के जिन जिलों में केंद्रीय विद्यालय शुरू हो रहे हैं, उनमें एयरफोर्स स्टेशन फलोदी, बीएसएफ सतराना श्रीगंगानगर, बीएसएफ श्रीकरणपुर श्रीगंगानगर, हिंडोन सिटी करौली, मेड़ता सिटी नागौर, राजसमंद, भीम राजसमंद, राजगढ़ अलवर, महवा दौसा में स्कूल खुलने जा रहे हैं। नए केंद्रीय विद्यालयों में सेशन 2025-26 में एडमिशन शुरू हो जाएंगे। इन स्कूलों को स्थापित करने के लिए सरकार ने 5 हजार 872 करोड़ रुपए खर्च करेगी। जिसमें स्कूलों के लिए नए भवन बनाने के साथ ही टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • Poola Jada
  • infoverse academy

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर