Home » जयपुर » 10वीं-12वीं बोर्ड के एग्जाम की बदलेगी डेट!:फरवरी में REET की वजह से होगा बदलाव; दोनों में से एक ही करा पाएगा बोर्ड

10वीं-12वीं बोर्ड के एग्जाम की बदलेगी डेट!:फरवरी में REET की वजह से होगा बदलाव; दोनों में से एक ही करा पाएगा बोर्ड

राजस्थान में फरवरी महीने में दो बड़े एग्जाम होने हैं। इनमें एक राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं के बोर्ड की परीक्षाएं शामिल हैं।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इन दोनों में से किसी एक एग्जाम की डेट में बदलाव की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि बोर्ड 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम के तारीख में बदलाव कर सकता है। हालांकि अभी तक REET की डेट अभी तय नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी में REET हो सकता है।

REET को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बोर्ड ने विज्ञप्ति का फॉर्मेट तैयार कर सरकार को भेज दिया। अब इंतजार सरकार से अनुमति मिलने का है। अनुमति मिलते ही आवेदन और एग्जाम की डेट घोषित की जाएगी।

इन दोनों परीक्षाओं में 30 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स और स्टूडेंट्स शामिल होंगे। एग्जाम को लेकर काफी व्यवस्थाएं करनी पड़ती हैं। ऐसे में पहले से ही तय तारीख में राजस्थान बोर्ड प्रशासन बदलाव करेगा।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचन्द शर्मा ने कहा- अगर REET फरवरी में होती है तो बोर्ड एग्जाम मार्च माह से शुरू कर सकते हैं।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचन्द शर्मा ने कहा- अगर REET फरवरी में होती है तो बोर्ड एग्जाम मार्च माह से शुरू कर सकते हैं।

डेट बदलेगी तो मार्च के पहले सप्ताह में होगा एग्जाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचन्द शर्मा ने बताया- बोर्ड ने करीब 5 महीने पहले ही 10वीं-12वीं की एग्जाम डेट तय कर दी थी। उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 और माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होनी है।

वर्तमान परिस्थितियों में REET-2024 फरवरी में प्रस्तावित है। हालांकि इसकी डेट अभी डिसाइड नहीं है। अगर यह फरवरी में होता है तो बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा फरवरी माह में नहीं कराकर मार्च माह के पहले सप्ताह से शुरू किया जा सकता है। शर्मा ने बताया- जनवरी माह में प्रैक्टिकल एग्जाम करवाने की तैयारी चल रही है। यदि REET फरवरी में नहीं होता है तो मार्च में भी ये भर्ती टलेगी। क्योंकि पूरे मार्च महीने बोर्ड के एग्जाम चलेंगे। ऐसे में बोर्ड का मानना है कि फरवरी में रीट करवा लिया जाए।

यह है डेट बदलने का बड़ा कारण

  • बोर्ड के अनुसार-10वीं व 12वीं में करीब बीस लाख स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। इन परीक्षाओं के लिए बडे़ स्तर पर तैयारी करनी होती है। स्कूलों व टीचर्स की सहभागिता भी इसमें पूरी तरह होती है। स्कूलों में विशेष सीटिंग अरेंजमेंट होते हैं।
  • रीट-2024 में भी करीब दस से 12 लाख कैंडिडेट शामिल होने के आसार हैं। यह लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो पारियों में होगी। इसके लिए भी तैयारी बडे़ स्तर पर होती है। इसके लिए सीटिंग अरेंजमेंट के साथ स्टाफ की नियुक्ति भी की जाती है।
  • बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होंगी और ये परीक्षाएं करीब डेढ़ माह तक चलती हैं। ऐसे में इस बीच कोई अन्य एग्जाम के लिए सीटिंग अरेंजमेंट, स्टाफ की नियुक्ति व अन्य व्यवस्थाएं करनी मुश्किल हो जाएगी।

क्या है REET? REET का पूरा नाम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है। जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। यह परीक्षा अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए आयोजित की जाती रही है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • infoverse academy
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर