Home » जयपुर » भाई का बर्थडे मनाने जोधपुर पहुंचे बिजनेसमैन गौतम अडाणी:उम्मेद भवन पैलेस में 2 दिन सेलिब्रेशन; सिंगर शंकर महादेवन देंगे परफॉर्मेंस

भाई का बर्थडे मनाने जोधपुर पहुंचे बिजनेसमैन गौतम अडाणी:उम्मेद भवन पैलेस में 2 दिन सेलिब्रेशन; सिंगर शंकर महादेवन देंगे परफॉर्मेंस

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे। वे यहां अपने छोटे भाई राजेश अडाणी के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए आए हैं। राजेश अडाणी का बर्थडे 7 दिसंबर को है।

इसके लिए अडाणी का परिवार जोधपुर पहुंचा है। उम्मेद भवन पैलेस में शुक्रवार को दो दिन का बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू हो गया। उम्मेद भवन पैलेस में पहले दिन फैमिली के लिए वेलकम डिनर रखा गया।

शनिवार को बर्थडे पार्टी होगी। इसमें बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर शंकर महादेवन परफॉर्म करेंगे।

राजेश अडाणी AEL (अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड) के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वे अडाणी ग्रुप का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

इनविटेशन पर लिखा- फैमिली रिट्रीट 2024 अडाणी के पारिवारिक कार्यक्रम के इनवेटिशन ई-कार्ड पर ‘फैमिली रिट्रीट 2024’ लिखा है। साथ ही लिखा है- ‘टाइम टू रिकनेक्ट एंड रीजॉइस! फैमिली सेलिब्रेशन-2024’।

शुक्रवार सुबह 10 बजे उम्मेद भवन पैलेस के मारवाड़ हॉल में ब्रंच रखा गया था। जिप्सी गार्डन हाई टी का आयोजन दोपहर 3:30 बजे पूल साइड लॉन में किया गया। ड्रेस कोड कंफर्टेबल और कलरफुल रखा गया।

फोक स्टूडियो डिनर शाम 7 बजे से फ्रंट लोन में रखा गया था। इसका ड्रेस कोड कंफर्टेबल, स्मार्ट और वार्म रखा गया।

बर्थडे पार्टी में शामिल होंगे खास मेहमान शनिवार को सुबह 11 बजे राठौड़ हॉल में ब्रंच रहेगा। इसके लिए ड्रेस कोड फेस्टिव इंडियन रखा गया है। शाम 7 बजे से मूनलाइट सेलिब्रेटरी डिनर मेन लॉन में रखा गया है। इसके लिए ड्रेस कोड इंडियन और वेस्टर्न फॉर्मल्स रखा गया है।

आयोजन को लेकर सिक्योरिटी संभाल रहे मानवेंद्र भटनागर ने बताया- शुक्रवार को परिवार के लोगों के लिए फैमिली कार्निवल रखा गया। कल बर्थडे पार्टी में परिवार के अलावा खास गेस्ट भी शामिल होंगे।

यह जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस है, जहां दो दिन राजेश अडाणी का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन होगा।
यह जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस है, जहां दो दिन राजेश अडाणी का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन होगा।

एक सप्ताह में दूसरी बार आए राजस्थान गौतम अडाणी एक सप्ताह में दूसरी बार राजस्थान आए हैं। इससे पहले गौतम अडाणी 30 नवंबर को जयपुर आए थे। यहां उन्होंने 51वें इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी अवॉर्ड (IGJA) समारोह में हिस्सा लिया था।

इस मौके पर उन्होंने हिंडनबर्ग विवाद और अमेरिका में लगे रिश्वत देने के आरोपों पर पहली बार सार्वजनिक बयान दिया था।

उन्होंने कहा था- ‘अडाणी ग्रुप के रास्ते में आई हर बाधा उसकी सफलता की सीढ़ी बनी है। आपके सपने जितने बड़े होंगे, दुनिया उतनी ज्यादा आपकी परीक्षा लेती है।’

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • Poola Jada
  • 7k Network

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर