शिक्षा मंत्री मदन दिवालर ने पीटीआई भर्ती पर बड़ा बयान दिया है। शुक्रवार को सवाई माधोपुर के मित्रपुरा कस्बे में जनसुनवाई करते हुए मंत्री दिलवार ने कहा- प्रदेश में पीटीआई भर्ती में जितने भी लोगों ने गलत तरीके से तथ्य पेश कर नौकरी हासिल की है। उन्हें जल्द ही नौकरी से निकाला जाएगा। उसके साथ जिनकी नौकरी अभी नहीं लगी है, उन्हें जेल भेजा जाएगा।
दरअसल, पीटीआई भर्ती में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की जांच के बाद गुरुवार को कर्मचारी चयन आयोग ने एक आदेश जारी किया था। इसमें पीटीआई भर्ती परीक्षा-2022 के 54 लोगों को अपात्र घोषित कर दिया था। अपात्र घोषित किए अभ्यार्थियों की लिस्ट भी जारी की गई थी। इनके साथ ही 244 अभ्यर्थियों की लिस्ट कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को भेजी गई थी। इनमें से काफी अभ्यर्थी ऐसे भी थे, जो पीटीआई के पद पर जॉइन भी कर चुके हैं। भर्ती परीक्षाओं में फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट मामले को लेकर एसओजी ने पीटीआई भर्ती परीक्षा के काफी अभ्यर्थियों को संदिग्ध माना था।
पीटीआई भर्ती परीक्षा-2022 शुरू से ही विवादों में रही
कर्मचारी चयन बोर्ड ने 16 जून 2022 को पीटीआई की ग्रेड थर्ड पोस्ट के लिए 5546 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। एग्जाम के लिए 53 हजार 234 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन किया था। जयपुर के 143 सेंटर्स पर 25 सितंबर 2022 को परीक्षा हुई। अक्टूबर-2022 में बोर्ड ने इसका रिजल्ट जारी किया। इसके बाद बोर्ड ने आंसर की जारी कर आपत्ति मांगी थी।
महज 7 दिन बाद ही बोर्ड ने शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी थी। आंसर-की जारी होने के बाद मामला कोर्ट पहुंचा। याचिकाकर्ता का कहना था कि आधा दर्जन प्रश्नों को गलत माना गया जबकि वो सही थे। दावा किया गया कि बोर्ड की बुक्स के अनुसार वो आंसर सही थे।
एडीपीसी को फटकार लगाई
वहीं, सवाई मादोपुर में जनसुनवाई में ग्रामीणों ने नानतोड़ी स्कूल में निर्माण बंद की शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री दिलावर ने एडीपीसी दिनेश गुप्ता को कड़ी फटकार लगाई। बंद निर्माण को तुरंत चालू कर एक महीने में काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिले में पड़े व्याख्यातों के पदों को जल्द भरने के लिए कहा गया।
प्लास्टिक बैग यूज नहीं करने की शपथ दिलवाई
मंत्री दिलावर ने जनसुनवाई में मौजूद सभी लोगों को प्लास्टिक बैग का यूज न करने की शपथ दिलवाई। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। कहा- ‘केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि हमारे किसी भी हिन्दू भाई की जान नहीं जाए और किसी को नुकसान नहीं हो, इसके लिए प्रयास जारी हैं।’