Home » जयपुर » उदयपुर के होटल में युवक ने लगाई फांसी:युवक के परिजनों ने चार लोगों पर लगाया धमकाकर रुपए मांगने का आरोप

उदयपुर के होटल में युवक ने लगाई फांसी:युवक के परिजनों ने चार लोगों पर लगाया धमकाकर रुपए मांगने का आरोप

शहर के एक युवक के उदयपुर के प्रतापनगर स्थित एक होटल में आठ दिन पहले फांसी लगा लेने के मामले में पुरानी अबाादी थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ डरा धमका कर रुपए मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है। युवक ने उदयपुर के होटल में 28 नवंबर रात को फांसी लगा ली थी। सुबह जब देर तक कमरे में हलचल नहीं हुई तो होटल स्टाफ ने गेट खटखटाया। जब कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गेट खुलवाकर देखा तो युवक फंदे पर मिला। शव को उदयपुर के एमबी अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया गया। श्रीगंगानगर से परिजनों के पहुंचने पर शव उन्हें सौंपा गया। इस संबंध में श्रीगंगानगर की पुरानी अबादी थाना पुलिस ने शुक्रवार को मामल दर्ज किया है। इसमें गोपाल दास छाबड़ा, कांता नरूला, जोनी आहूजा और संतोष छाबड़ा के खिलाफ डरा धमकाकर रुपए की मांग करने का आरोप लगाया गया है। गांव कालियां निवासी विपिन कुमार पुत्र किशोर कुमार की ओर से दर्ज मामले में पीड़ित ने आरोप लगाया कि मृतक श्रीगंगागनर के कुंज विहार निवासी अशोक पुत्र खानूराम अरोड़ा का रुपए पैसे के लेनदेन को लेकर गोपाल दास छाबड़ा, कांता नरूला, जोनी आहूजा और संतोष छाबड़ा से विवाद था। आरोपी मृतक से डरा धमका कर रुपए की मांग कर रहे थे। ऐसे में अशोक 24 नवंबर को बिना किसी को कुछ बताए घर से गायब हो गया। वह यहां से उदयपुर पहुंचा और वहां एक होटल में ठहरा। वहां उसने 28 नवंबर की रात किसी समय फांसी लगा ली। मृतक के पास सुसाइड नोट में संतोष सहित चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया था। इस पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच पुरानी आबादी थाना एसएचओ कर रहे हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • infoverse academy
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर