बुजुर्ग दंपती काे डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ 5 लाख 70 हजार रुपए की साइबर ठगी मामले में तीन युवकाें काे गिरफ्तार किया गया है। यह रकम मध्यप्रदेश के एक ही खाते में ट्रांसफर हुई थी। इसके 24 घंटे में ही 15 राज्याें के 40 जिलाें में संचालित 800 से अधिक बैंक खाताें में रकम ट्रांसफर हाेकर निकाली गई।
एसपी गाैरव यादव ने बताया कि साइबर थाना प्रभारी डीवाईएसपी कुलदीप वालिया ने आराेपी किशन सिंह राजावत पुत्र मुकेश राजावत निवासी गांव माहरिया तहसील लालसोट, जिला दौसा, हाल किरायेदार नारायण बिहार, नियर 100 फीट रोड, सागानेर जयपुर काे गिरफ्तार किया है।
दूसरा आराेपी मोहित सोनी पुत्र गंगाराम सोनी निवासी लक्ष्मी कॉलोनी कल्याणपुरा सांगानेर जयपुर, हाल श्याम विहार, रामपुरा रोड़, सांगानेर जयपुर काे गिरफ्तार किया है। तीसरा आराेपी अजय प्रजापत पुत्र रामदेव प्रजापत निवासी सुंदर नगर, सागानेर रेलवे स्टेशन के सामने जयपुर को भी गिरफ्तार किया गया है। यह मुकदमा 22 एमएल निवासी बुजुर्ग जसविंद्र काैर की ओर से 18 नवंबर काे दर्ज करवाया गया था। आराेपियाें काे 6 दिसंबर काे अदालत में पेशकर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
एसबीआई के मध्यप्रदेश के खाते में एक ही दिन में 5 कराेड़ 5 लाख जमा हुए मामला दर्ज हाेते ही जांच अधिकारी डीवाईएसपी कुलदीप वालिया ने एक कराेड़ 5 लाख रुपए डाले गए बैंक अकाउंट की डिटेल निकाली ताे सामने आया कि यह मध्यप्रदेश में चल रहा एसबीआई का खाता है। इसमें पीड़ित दंपती के 10569980 रुपए ही नहीं बल्कि उसी 16 नवंबर काे 24 घंटाें के दाैरान 5 कराेड़ 5 लाख 95 हजार रुपए कुल जमा हुए थे।
भास्कर पड़ताल
15 राज्याें के 40 जिलाें में ठगाें की जड़ें, 24 घंटे में 5 कराेड़ रुपए निकाले गए : साइबर ठगाें का यह मकड़जाल इतना बड़ा है कि जानकार आपका भी सिर चकरा जाएगा। खाली इसी केस की स्टडी की ताे सामने आया कि यह एक कराेड़ रुपए मध्यप्रदेश के जिस एक खाते में ट्रांसफर हुए, उसके बाद 14 दूसरे राज्याें के 800 से अधिक बैंक खाताें में भेज दिए गए। यह गेम 24 घंटे के दाैरान ही खेला जाता है। इन 15 राज्याें में 800 बैंक खाते 40 जिलाें में संचालित हाे रहे हैं। मुख्य खाते में 5 कराेड़ 5 लाख 95 हजार रुपए रुपए विभिन्न पीड़िताें से ठगे गए थे।