Home » जयपुर » चोरी के आरोपियों से 28 वारदातों का खुलासा:रेलमगरा पुलिस ने 20 लाख का माल बरामद किया

चोरी के आरोपियों से 28 वारदातों का खुलासा:रेलमगरा पुलिस ने 20 लाख का माल बरामद किया

राजसमंद में रेलमगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरी के आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की 28 वारदात कबूल की हैं। वही पुलिस ने आरोपियों से 20 लाख रूपए का माल भी बरामद किया है। रेलमगरा पुलिस थाना इंचार्ज प्रभु सिंह चुण्डावत के अनुसार 2 दिसम्बर को पुलिस ने चोर गिरोह के तीन सदस्यों मुकेश भील (22) पुत्र लालुराम भील, नारायण लाल भील (22) पुत्र बाबुलाल, दिनेश भील (21) पुत्र सम्पत भील को गिरफ्तार किया।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही थी। पूछताछ में गिरोह द्वारा रेलमगरा, पनोतिया, दरीबा, माताजी का खेड़ा, आंजना, गवारड़ी, चराणा,काबरा, कोटड़ी एसके माईन्स, फतेहनगर, सनवाड, भोपालसागर, भरक, लुणेरा, सुनारिया खेड़ा में 28 चोरी की वारदाते कबूली गई। पुलिस ने आरोपियों से 20 लाख का माल भी बरामद किया जिसमें 10 बाइक, 3 बड़ी साईज की एलसीडी, 4 गैंस की टंकी, होम थिएटर स्पीकर, गैस चूल्हे, सोने के मादलिये, चांदी के पायजेब, बिछिया, छत्र दूरबीन, घरेलू बर्तन व बड़ी मात्रा में बीड़ी, तम्बाकू सिगरेट, गुटका, मोबाइल ऐसेसरीज, कपड़े, बाइक कवर, बैग व नकदी बरामद की।

गिरोह ज्यादातर ऐसे धार्मिक स्थल, केबिन, दुकानें, स्कूल व मकान जहां कोई नही रहता था वहा वारदात करते थे। गिरोह द्वारा चुराया गया माल कोटड़ी निवासी गोविंद राम सोनी के किराये के मकान में छुपा कर रखा था। आरोपी सरगना चोरी की वारदात के लिए चुराई गई करीब डेढ़ लाख रूपए कीमत की एवेन्जर बाइक का उपयोग करते थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • 7k Network
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर