Home » जयपुर » गृह मंत्री BSF के स्थापना दिवस समारोह में जोधपुर पहुंचे:अमित शाह बोले- बॉर्डर की सुरक्षा की चिंता हमें नहीं, हमारे जवान हैं निपट लेंगे

गृह मंत्री BSF के स्थापना दिवस समारोह में जोधपुर पहुंचे:अमित शाह बोले- बॉर्डर की सुरक्षा की चिंता हमें नहीं, हमारे जवान हैं निपट लेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि BSF ‘फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस’ के नाम से जानी जाती है। यही वजह कि सीमा से जब किसी अप्रिय घटना की सूचना आती है तो गृह मंत्री को जरा भी चिंता नहीं होती। यही भरोसा रहता है कि हमारे BSF के जवान हैं, निपट लेंगे।

अजेय भारत का विश्वास 140 करोड़ भारतवासियों के दिलों में पैदा हुआ है। इसका पूरा श्रेय सीमा पर खड़े हुए जवानों को जाता है और किसी का इस पर कोई अधिकार नहीं है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को जोधपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 60वें स्थापना दिवस (राइजिंग डे) परेड में शामिल हुए। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। परेड से पहले BSF विंग के स्वदेशी हेलिकॉप्टर ध्रुव ने आसमान से सुरक्षा का जायजा लिया।

गृह मंत्री को सुबह ठीक 11 बजे BSF की जीप में एसटीसी स्थित परेड ग्राउंड के मुख्य मंच तक लाया गया। उधर, गृह मंत्री सर्किट हाउस परिसर के पास लगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। इसके अलावा जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम भी है।

BSF के श्वान टीम के सदस्य ने गृह मंत्री अमित शाह को कुछ इस तरह सलामी देने के बाद स्वागत किया।
BSF के श्वान टीम के सदस्य ने गृह मंत्री अमित शाह को कुछ इस तरह सलामी देने के बाद स्वागत किया।
स्थापना दिवस परेड के बाद बीएसएफ के जवानों ने ऊंट पर योग कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। साथ ही, श्वानों की टीम ने जवानों की मदद कर नक्सलियों को पकड़वाने में मदद करने का प्रदर्शन किया।
स्थापना दिवस परेड के बाद बीएसएफ के जवानों ने ऊंट पर योग कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। साथ ही, श्वानों की टीम ने जवानों की मदद कर नक्सलियों को पकड़वाने में मदद करने का प्रदर्शन किया।
जोधपुर में सीमा सुरक्षा बल के 60वें स्थापना दिवस परेड में ऊंट पर कुछ इस तरह जवानों ने करतब दिखाए।
जोधपुर में सीमा सुरक्षा बल के 60वें स्थापना दिवस परेड में ऊंट पर कुछ इस तरह जवानों ने करतब दिखाए।
स्थापना दिवस समारोह में सबसे पहले ऊंटों पर BSF के जवानों ने साहसिक कार्यों का प्रदर्शन किया। इसमें रेगिस्तान में तस्करों का पीछा करने, क्रॉस कंट्री रोलिंग, औचक निरीक्षण करके दिखाया।
स्थापना दिवस समारोह में सबसे पहले ऊंटों पर BSF के जवानों ने साहसिक कार्यों का प्रदर्शन किया। इसमें रेगिस्तान में तस्करों का पीछा करने, क्रॉस कंट्री रोलिंग, औचक निरीक्षण करके दिखाया।
रविवार को जोधपुर में हुए BSF के स्थापना दिवस परेड में ऊंटों का हथियारबंद दस्ता भी शामिल हुआ।
रविवार को जोधपुर में हुए BSF के स्थापना दिवस परेड में ऊंटों का हथियारबंद दस्ता भी शामिल हुआ।
BSF के स्थापना समारोह में एयर विंग की झांकी ने लोगों का ध्यान खींचा।
BSF के स्थापना समारोह में एयर विंग की झांकी ने लोगों का ध्यान खींचा।
परेड के दौरान BSF की विभिन्न कार्यशालाओं, प्रशिक्षण और स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस लाइव झांकी के अंतर्गत BSF के आत्मनिर्भर भारत के एक कदम को दर्शाया गया है।
परेड के दौरान BSF की विभिन्न कार्यशालाओं, प्रशिक्षण और स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस लाइव झांकी के अंतर्गत BSF के आत्मनिर्भर भारत के एक कदम को दर्शाया गया है।
BSF की ओर से अलग-अलग यूनिट की झांकियां निकाली जा रही हैं। इसमें शांति दूत के नाम से बनी आंसू गैस यूनिट की लाइव झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
BSF की ओर से अलग-अलग यूनिट की झांकियां निकाली जा रही हैं। इसमें शांति दूत के नाम से बनी आंसू गैस यूनिट की लाइव झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • Poola Jada
  • infoverse academy

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर