राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा इन दिनों सुर्खियों में हैं। जयपुर के महेश नगर की महिला इंस्पेक्टर के साथ 3 दिसंबर को उनके विवाद का एक वीडियो सामने आया था। इसी विवाद के दौरान एक और वीडियो आज सामने आया है। इसमें उस मकान की मालकिन मंत्री पर भड़कती हुईं दिख रहीं हैं जहां वे आधी रात को पहुंचे थे।
महिला किरोड़ीलाल मीणा से कह रही है कि – आप मंत्री हो, मैं भी पार्षद रह चुकी हूं। दरअसल, महिला सीआई कविता शर्मा पर मंत्री की नाराजगी से गुस्सा हो गई थी। महिला का आरोप था जिन लोगों को मंत्री बचा रहे हैं वे उनसे परेशान हैं और पहले भी उन्हें समझा चुकी है।
इस विवाद में किरोड़ीलाल मीणा ने कविता शर्मा पर छात्रों और उनके माता-पिता को परेशान करने का आरोप लगाया था। घटना के अगले दिन किरोड़ीलाल मीणा ने गृह राज्यमंत्री से सीआई की शिकायत की थी और गलत तरीके से नौकरी लेने के आरोप लगाए थे।
किरोड़ी महिला को समझाने की कोशिश करते रहे
महिला ने किरोड़ी से कहा- पुलिस रात को क्यों कमरे पर आ रही है। इस दौरान किरोड़ीलाल मीणा महिला को समझाने की कोशिश करते रहे। इस दौरान पास में महेश नगर थाने की सीआई कविता शर्मा भी पास ही खड़ी रहीं। महिला मंत्री के घर पर पहुंचने और सीआई पर चिल्लाने को लेकर काफी नाराज थी।
बुजुर्ग महिला गुस्सा करते हुए बोली- आप मंत्री हो, मैं भी पार्षद रही हूं। आप कैसी बात कर रहे हो। इसके जवाब में किरोड़ीलाल ने कहा- मैंने कुछ नहीं कहा और मैंने कोई गुंडागर्दी नहीं की है। महिला ने कहा- मैं खुद इन लोगों को जानती हूं। इनकी हरकत जानती हूं। मैं कई बार इन्हें डांट चुकी हूं।
क्या है विवाद और क4ब हुई शुरुआत
3 दिसंबर 2024
- महेश नगर थाना सीआई कविता शर्मा ने एसआई भर्ती रद्द करने की मांग कर रहे विकास विधूड़ी के कमरे पर देर रात को दबिश दी।
- विधूड़ी के दोस्तों ने किरोड़ीलाल को इस की जानकारी दी। इस पर मंत्री मौके पर पहुंचे। उस समय कविता शर्मा और मकान मालकिन महिला विधूड़ी के कमरे के बाहर खड़े थे।
- मंत्री उसे नीचे आने के लिए बोल रहे थे। जिस पर मंत्री ने पुलिस की देर रात की कार्रवाई से नाराज होकर सीआई कविता को फटकार लगाई थी।
- किरोड़ी ने कहा था कि बेवजह पुलिस ने छात्र नेता को उसकी पत्नी के साथ कमरे में बंद कर दिया।
- इस दौरान सीआई मंत्री से कह रही थी कि सर, आप गुस्सा क्यों हो रहे हैं? आराम से बात करिए।
- किरोड़ी ने इसके बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर और डीसीपी साउथ से भी बात की थी।
4 दिसंबर 2024
- किरोड़ीलाल मीणा ने गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम से मुलाकात की और कविता शर्मा पर आरोप लगाए।
- अधिकारियों पर उनके और सीएम के बीच दूरियां पैदा करने का आरोप लगाया।
- किरोड़ी ने कहा- पता नहीं कैसी इंटेलिजेंस रिपोर्ट है, मुझे तो हंसी आ रही है। इंटेलिजेंस ने रिपोर्ट दी है कि डॉ. किरोड़ी राइजिंग राजस्थान में बाधा डालेंगे।
- उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कल का प्रमाण है कि पुलिस निरंकुश होती जा रही है।
6 दिसंबर 2024
- सीआई कविता शर्मा के मंत्री के खिलाफ रिपोर्ट देने की जानकारी सामने आई।
- इससे नाराज मंत्री ने कहा कि मेरी सरकार में मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है।
- सीआई कविता शर्मा इतनी असरदार है कि कांग्रेस के शासनकाल में भी उसका बाल बांका नहीं हुआ। अभी भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
- मेरे खिलाफ जो मामला दर्ज हुआ है, उसके बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ही बता सकते हैं। किसके कहने पर और किसके इशारे पर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।