Home » जयपुर » उदयपुर में होगा अडानी के बेटे का प्री-वेडिंग शूट:2 दिन के लिए 3 लग्जरी होटल बुक किए; गुजरात में हुई थी जीत-दीवा की सगाई

उदयपुर में होगा अडानी के बेटे का प्री-वेडिंग शूट:2 दिन के लिए 3 लग्जरी होटल बुक किए; गुजरात में हुई थी जीत-दीवा की सगाई

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडाणी के प्री-वेडिंग फंक्शन 10-11 दिसंबर को उदयपुर में होंगे। इसके लिए उदयपुर के 3 फाइव स्टार होटल बुक किए गए हैं। इनमें पिछोला झील के बीच बने ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस और होटल उदयविलास के सभी रूम 2 दिन के लिए पूरी तरह बुक हुए हैं। पिछले साल ही मार्च में जीत अडानी की सगाई हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह के साथ हुई थी। प्री- वेडिंग फंक्शन का मुख्य आयोजन उदयविलास होटल में होने की संभावना है। जबकि लीला और लेक पैलेस होटल में गेस्ट ठहरेंगे।

पिछले साल अहमदाबाद में हुई थी सगाई

जीत अडानी की सगाई पिछले साल 12 मार्च को गुजरात के अहमदाबाद में हुई थी। वह हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा जैमिन के साथ फेरे लेने वाले हैं। सगाई समारोह में दोनों परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। गौतम अडानी के दो बेटे हैं इनमें बड़े बेटे का नाम करण अडाणी ​है जिसकी शादी वर्ष 2013 में हो चुकी है। बता दें कि इससे पहले पिछले महीने 16 नवंबर को अडानी परिवार उदयपुर पहुंचा था। उन्होंने यहां उदयपुर की वादियों और फूड का लुत्फ उठाया लिया था। इसके दो दिन बाद 18 नवंबर को खुद गौतम अडानी भी उदयपुर आए थे।

उदयपुर में इस साल की सबसे चर्चित शादी आमिर खान की बेटी आयरा खान की रहीं। आमिर ने अपनी बेटी के लिए उदयपुर के ताज अरावली होटल को चुना था।
उदयपुर में इस साल की सबसे चर्चित शादी आमिर खान की बेटी आयरा खान की रहीं। आमिर ने अपनी बेटी के लिए उदयपुर के ताज अरावली होटल को चुना था।

बॉलीवुड स्टार ने भी उदयपुर को चुना

साल की शुरुआत में 5 जनवरी से 11 जनवरी के बीच बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से उदयपुर में शादी की थी। यह इस साल की सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी वेडिंग रही। उदयपुर के ताज अरावली होटल में 7 दिन तक इसके वेडिंग फंक्शन चले। इसके बाद 29 से 31 जनवरी के बीच बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की भांजी निकिता चौधरी की शादी भी यहीं हुई। इसमें देओल फैमिली के अलावा बड़ी संख्या में एनआरआई जुटे थे।

बॉलीवुड सिंगर नितिन मुकेश के छोटे बेटे की शादी उदयपुर के हवाला स्थित फाइव स्टार होटल में हुई थी। शादी के फंक्शन का एक ग्रुप फोटो।
बॉलीवुड सिंगर नितिन मुकेश के छोटे बेटे की शादी उदयपुर के हवाला स्थित फाइव स्टार होटल में हुई थी। शादी के फंक्शन का एक ग्रुप फोटो।
एक साल पहले आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्‌ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी उदयपुर के होटल द लीला पैलेस में हुई थी। ये होटल चारों तरफ से पिछोला झील और अरावली की पहाड़ियों से घिरा है।
एक साल पहले आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्‌ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी उदयपुर के होटल द लीला पैलेस में हुई थी। ये होटल चारों तरफ से पिछोला झील और अरावली की पहाड़ियों से घिरा है।

नील नितिन मुकेश की शादी भी यही हुई

बॉलीवुड सिंगर नितिन मुकेश के छोटे बेटे की शादी उदयपुर के हवाला स्थित फाइव स्टार होटल में हुई थी। 3 दिन तक चली शादी की रस्मों में परिवार के लोग, रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। शादी के कार्यक्रमों को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। नितिन मुकेश के बड़े बेटे और एक्टर नील नितिन मुकेश की शादी भी उदयपुर में ही हुई थी। इससे पहले 2023 में 14 फरवरी को क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा से राफेल होटल में सात फेरे लिए थे। इसके अलावा बीते सालों में उदयपुर में रिलायंस ग्रुप के बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टारर चिरंजीवी, पावर स्टार पवन कल्याण की भतीजी और के. नागा बाबू की बेटी निहारिका कोनिडेला की शादी भी यहीं हुई थी।

 

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • Poola Jada
  • 7k Network

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर