अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडाणी के प्री-वेडिंग फंक्शन 10-11 दिसंबर को उदयपुर में होंगे। इसके लिए उदयपुर के 3 फाइव स्टार होटल बुक किए गए हैं। इनमें पिछोला झील के बीच बने ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस और होटल उदयविलास के सभी रूम 2 दिन के लिए पूरी तरह बुक हुए हैं। पिछले साल ही मार्च में जीत अडानी की सगाई हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह के साथ हुई थी। प्री- वेडिंग फंक्शन का मुख्य आयोजन उदयविलास होटल में होने की संभावना है। जबकि लीला और लेक पैलेस होटल में गेस्ट ठहरेंगे।
पिछले साल अहमदाबाद में हुई थी सगाई
जीत अडानी की सगाई पिछले साल 12 मार्च को गुजरात के अहमदाबाद में हुई थी। वह हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा जैमिन के साथ फेरे लेने वाले हैं। सगाई समारोह में दोनों परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। गौतम अडानी के दो बेटे हैं इनमें बड़े बेटे का नाम करण अडाणी है जिसकी शादी वर्ष 2013 में हो चुकी है। बता दें कि इससे पहले पिछले महीने 16 नवंबर को अडानी परिवार उदयपुर पहुंचा था। उन्होंने यहां उदयपुर की वादियों और फूड का लुत्फ उठाया लिया था। इसके दो दिन बाद 18 नवंबर को खुद गौतम अडानी भी उदयपुर आए थे।
बॉलीवुड स्टार ने भी उदयपुर को चुना
साल की शुरुआत में 5 जनवरी से 11 जनवरी के बीच बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से उदयपुर में शादी की थी। यह इस साल की सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी वेडिंग रही। उदयपुर के ताज अरावली होटल में 7 दिन तक इसके वेडिंग फंक्शन चले। इसके बाद 29 से 31 जनवरी के बीच बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की भांजी निकिता चौधरी की शादी भी यहीं हुई। इसमें देओल फैमिली के अलावा बड़ी संख्या में एनआरआई जुटे थे।
नील नितिन मुकेश की शादी भी यही हुई
बॉलीवुड सिंगर नितिन मुकेश के छोटे बेटे की शादी उदयपुर के हवाला स्थित फाइव स्टार होटल में हुई थी। 3 दिन तक चली शादी की रस्मों में परिवार के लोग, रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। शादी के कार्यक्रमों को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। नितिन मुकेश के बड़े बेटे और एक्टर नील नितिन मुकेश की शादी भी उदयपुर में ही हुई थी। इससे पहले 2023 में 14 फरवरी को क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा से राफेल होटल में सात फेरे लिए थे। इसके अलावा बीते सालों में उदयपुर में रिलायंस ग्रुप के बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टारर चिरंजीवी, पावर स्टार पवन कल्याण की भतीजी और के. नागा बाबू की बेटी निहारिका कोनिडेला की शादी भी यहीं हुई थी।